वाराणसी (ब्यूरो)। बीएचयू के डालमिया छात्रावास में रहने वाले आशीष कुमार नामदेव नामक छात्र ने विषाक्त पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी। मूल रूप से रीवा निवासी आशीष एमएससी (केमिस्ट्री) अंतिम वर्ष का छात्र था। उसने बुधवार को दोपहर में कमरे में ही कीटनाशक पदार्थ पी लिया था। साथियों के सहयोग से उसे बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार को सुबह लगभग 11 बजे मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। शाम तक रीवा से मृत छात्र के पिता भी पहुंच गए थे।
पहले भी किया प्रयास
छात्र की मौत के सूचना पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर प्रवीण ङ्क्षसह ने बातचीत और जांच के दौरान पाया कि आशीष अवसाद से ग्रस्त था, इलाज चल रहा था। पुलिस को पता चला कि वर्ष 2017 में जब वह कोटा, राजस्थान में मेडिकल की तैयारी कर रहा था, तब भी उसने एक बार आत्महत्या का प्रयास किया था.
प्लेसमेंट न होने से निराश
उसके साथियों ने बताया कि आशीष पढऩे में बहुत अच्छा और मिलनसार स्वभाव का था। क्रिकेट भी अच्छा खेलता था। वह हाल ही में हुए कैंपस प्लेसमेंट में चयन न होने से दुखी था। इधर, बीमारी से उसकी उपस्थिति भी मानक से कम हो गई थी। इससे परीक्षा से वंचित होने का संकट उत्पन्न हो गया था। इससे उसका अवसाद और गहराता गया.
परिवार सदमे में
बेटे के मौत की सूचना पर रीवा मध्य प्रदेश से पहुंचे पिता कृष्ण नारायण देव के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। पेशे से शिक्षक पिता ने बताया कि तीन बेटे व एक बेटी है। आशीष दूसरे नंबर पर था और पढ़ाई के दौरान न जाने उसे किस बात का सदमा लगा कि अवसादग्रस्त हो गया। बुधवार की सुबह घर पर बात भी हुई थी, लेकिन ऐसा भी कदम उठा लेगा कि परिवार को ही सदमे में डाल दे, कोई नहीं जानता था.