- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में मेस चालू करने के लिए किया प्रदर्शन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्टूडेंट्स ने हॉस्टल में मेस चालू करने के लिए सोमवार को प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया। नाराज छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को चीफ प्रॉक्टर प्रो। संतोष कुमार ने समझा बुझाकर शांत कराया। स्टूडेंट्स का कहना था कि हॉस्टल खुल गया है , लेकिन अभी भी मेस शुरू नहीं किया गया। उधर सेमेस्टर एग्जाम का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। दो पेपर के बीच इस बार एक दिन का भी गैप नहीं है। ऐसे में दो पेपर के बीच गैप दिया जाये।
बढ़ी फीस वापस करने की मांग
वहीं मांग किया की यूनिवर्सिटी में कोरोना महामारी के चलते फीस कम कर दिया था, लेकिन जिन छात्रों ने फीस जमा कर दी थी उन्हें अब तक बढ़ी फीस वापस नहीं लौटाई गई, जल्द छात्रों के अकाउंट में फीस वापस भेजा जाये। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने स्टूडेंट्स के प्रतिनिधिमंडल से बात कर सभी मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद नाराज छात्र शांत हुए। धरना देने वालों में छात्रसंघ उपाध्यक्ष संदीप पाल, शशि शेखर, सुशील कुमार यादव, करन सिंह, गुरु प्रकाश, शिवम, निशांत सहित अन्य छात्र शामिल रहे।