-महारैली में सराफा कारोबारियों ने की बीजेपी से त्यागपत्र देने की घोषणा

-एक्साइज ड्यूटी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

VARANASI

सराफा कारोबारियों का आंदोलन दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को फ्म्वें दिन भी एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों ने नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित 'करो या मरो' महारैली में हुंकार भरी। पूर्वाचल सर्राफ, कारीगर संघ व बुलियन एक्शन कमेटी यूपी की ओर से आयोजित महारैली में पूर्वाचल से आए सराफा कारोबारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कारोबारियों ने घोषणा की कि अब भाजपा से त्यागपत्र दिया जाएगा, सैकड़ों कारोबारी भाजपा के सदस्य हैं लेकिन केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने ‌र्स्वणकारों पर एक्साइज ड्यूटी का मुसीबत थोप दिया है। लिहाजा पूर्वाचल भर के सराफा कारोबारी अब भाजपा का दामन छोड़ेंगे।

काला कानून वापस हो

कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सराफा कारोबारियों की सुबह से ही जुटान होने लगी थी। चंदौली, आजमगढ़, गाजीपुर, भदोही, जौनपुर आदि डिस्ट्रिक्ट्स के सराफा कारोबारी अपने साथ दर्जनों समर्थकों संग पहुंचे थे। महारैली के अध्यक्ष विनोद सेठ ने कहा कि यदि एक्साइज ड्यूटी का काला कानून वापस नहीं लिया गया तो सराफा कारोबारी सेंट्रल गवर्नमेंट का अब कड़ा विरोध करेंगे। महारैली में लालजी वर्मा, संजय वर्मा, राजीव सेठ, किशोर सेठ, शिव, रविशंकर, ईश्वरचंद्र वर्मा, विशाल सेठ, आशुतोष सेठ, शरदचंद्र अग्रहरि, अशोक अग्रवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।