संस्कृत यूनिवर्सिटी के परीक्षा समिति की मीटिंग में लिया गया डिसीजन

नकल रोकने के लिए संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इस साल शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने का डिसीजन लिया है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सीसीटीवी कैमरे से युक्त कॉलेजों को ही एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा।

परीक्षाएं 21 अप्रैल से

पूरे देश में एक साथ शास्त्री-आचार्य की परीक्षाएं 21 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। इस क्रम में प्रश्नपत्रों के मॉडरेशन का कार्य पूरा गया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी प्रशासन पहले संसाधन का अभाव बताते हुए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में एग्जाम कराने में असमर्थता जता रहा था। वहीं मंगलवार को वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की हुई मीटिंग में कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराने की स्वीकृति मिल गई। इस क्रम में संबद्ध कॉलेजों को एग्जाम से पहले कैमरा लगाने का निर्देश दिया जाएगा। एक बात और यह कि कैमरायुक्त कॉलेजों की छात्राओं को ही स्वकेंद्र की सुविधा प्रदान की जाएगी। मीटिंग में परीक्षा नियंत्रक प्रो। राजनाथ, कुलसचिव प्रभाष द्विवेदी, प्रो। पीएन सिंह, प्रो। हर प्रसाद दीक्षित, प्रो। हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो। व्यास मिश्र आदि रहे।