वाराणसी (ब्यूरो)चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी मोड़ पर गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दीइस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गईयात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास लोग बचाने के लिए दौड़ पड़ेकुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गईलोगों की मदद से पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकालाबस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गएइसमें पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

बलिया जा रही थी बस

चौबेपुर पुलिस ने बताया कि आशापुर से दोपहर पौने तीन बजे सूर्यवंशी ट्रैवेल्स की बस बलिया के लिए रवाना हुई थीबस में करीब 68 लोग सवार थेबस को गाजीपुर के रास्ते बलिया जाना थादोपहर 3.50 बजे जैसे ही तेज रफ्तार बस कैथी मोड़ पर पहुंची तो ड्राइवर बस का नियंत्रण खो बैठा और खड़े ट्रक में टक्कर मार दीभीड़ जुटने की वजह से वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर आवागमन बाधित हो गयामौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले यात्रियों को बस से बाहर निकालाइसके बाद भीड़ को हटाकर रास्ता खुलवायाबस में सवार करीब 30 यात्री घायल हो गए, जिसमें पांच की हालत गंभीर बनी है.

80 फीसद तेज रफ्तार है वजह

बनारस में औसतन हर दिन दो सड़क दुर्घटनाएं होती हैंपिछले तीन साल में 1400 से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई हैंइसमें 80 फीसद एक्सीडेंट तेज रफ्तार की वजह से हुई हैंवाराणसी में जनवरी से 15 फरवरी तक 100 से अधिक छोटी से बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुईंइनका अध्ययन करने पर पता चला कि 66 फीसदी दुर्घटनाएं दोपहिया वाहन चालक की गलती से हुई हैंइसके अलावा अदालत द्वारा पिछले सवा दो साल में निपटाए गए मुआवजा दावों में भी पचास फीसद से ज्यादा दुर्घटनाएं दोपहिया वाहन चालक की गलती से सामने आई हैं.

फैक्ट फीगर

2 रोड एक्सीडेंट औसतन हर दिन बनारस में होती हैं.

66 फीसदी एक्सीडेंट्स बाइकर्स की गलती से होती हैं.

80 फीसद एक्सीडेंट ओवरस्पीड की वजह से होती हैं.

9 प्रतिशत वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने के कारण होती है.