वाराणसी (ब्यूरो)सर, गलती हो गईबहुत जल्दी थीइसलिए हेलमेट नहीं लगा सकापास में जाना थाहेलमेट डिक्की में हैये शब्द शहर में बगैर हेलमेट लगाए बाइक ड्राइव कर रहे लोगों के हैैंसोमवार को सेफ्टी फस्र्ट-हेलमेट मस्ट कैंपेन के दूसरे दिन समाजिक संस्थाओं के सहयोग से हेलमेट वितरण, जागरूकता अभियान और वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर सफर करने के लिए प्रेरित किया गयाटीआई ट्रैफिक पंकज कुमार तिवारी ने उन्हें हेलमेट पहनायासुरभि चैरटेबल ट्रस्ट व अशोका इंस्टीट्यूट के साथ अन्य सामाजिक संस्थाओं की ओर से हेलमेट उपलब्ध कराया गयाअभियान के दौरान फॉर्मेसी डायरेक्टर डाबृजेश सिंह, डीन एसएस कुशवाहा, टीचर अभिषेक कुमार, सोमेंद्र मौर्य, अदिति सिंह समेत कई मौजूद थे.

पहडिय़ा : हेलमेट वितरण

रोड सेफ्टी के पहले चरण में दोपहर को 12 बजे पहडिय़ा स्थित अशोका चौराहे पर बगैर हेलमेट लगाए गुजर रहे बाइक-स्कूटी चालकों को रोककर उन्हें हेलमेट दिया गयाहेलमेट वितरण का कार्य सुरभि चैरटेबल ट्रस्ट व अशोका इंस्टीट्यूट, ट्रैफिक टीआई और यातायात विभाग के जवानों ने कियायहां मौजूद 25 से अधिक छात्र-छात्राओं ने स्वयं और अन्य लोगों को रोड रूल्स के प्रति जागरूक करने की शपथ ली

पांडेयपुर चौराहा : अवेयरनेस अपील

रोड सेफ्टी के दूसरे चरण में पांडेयपुर चौराहे पर बिना हेलमेट व लापरवाही पूर्वक टू-ह्वïीलर ड्राइव कर रहे चालकों को यातायात पुलिस ने रोका और हेलमेट नहीं लगाने पर टोकाइसके बाद बिना हेलमेट लगाए चालकों ने सामूहिक रूप से भविष्य में बिना हेलमेट ड्राइव नहीं करने की शपथ ली.

चौकाघाट : हेलमेट वितरण

रोड सेफ्टी के तीसरे चरण में चौकाघाट स्थित लकड़मंडी चौराहे पर बगैर हेलमेट लगाकर आने वाले वाहन चालकों को रोड के किनारे रोककर जागरूक किया गयाटीआई पंकज ने बताया कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले चालक व सवारी यदि किसी कारणवश हादसे का शिकार होते हैैं, तो इनके सिर में अधिक चोट लगने की आशंका रहती हैइतना ही नहीं कई बार हादसों में तो बिना हेलमेट चालकों की जान तक चली जाती हैउनको अस्पताल ले जाने तक का समय नहीं बचता हैसैकड़ों की तादात में बाइक चालकों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक किया गया.

मैैं अब आगे से हेलमेट का इस्तेमाल करूंगा और लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित भी करूंगा, ताकि सभी लोग सड़क हादसों से सुरक्षित रहेंहेलमेट लगाने से व्यक्ति का सिर सेफ रहता हैयदि कभी एक्सीडेंट भी होता है तो चोट हल्की लगती हैथैक्यू दैनिक जागरण आईनेक्स्ट.

रामानंद, स्टूडेंट

मैैं हेलमेट लगाकर स्कूटी ड्राइव करती हूंमैैं सबसे अपील करती हूं कि सभी लोग हेलमेट लगाकर ही रोड पर बाइक ड्राइव करने निकलेंक्योंकि, कोई नहीं चाहेगा कि वह बेवजह व अन्य की गलती की वजह से रोड हादसे का शिकार होलोगों को जागरूकर करने की शपथ भी लेती हूं.

गरिमा, स्टूडेंट

सड़क पर बाइक व स्कूटी ड्राइव करने से पहले हेलमेट बहुत जरूरी हैताकि, कभी भी रोड एक्सीडेंट में व्यक्ति को कम से कम चोट लगेएक्सीडेंट में सिर पर चोट, स्कल इंजरी और ट्रॉमा के खतरे होते हैैंऐसे में लोग ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का इस्तेमाल कर खतरों से सेफ रह सकते हैैं.

अमृता, स्टूडेंट

सड़क हादसे के प्रति जागरूक कर दिए गए जीवनरक्षक सुझाव हर वाहन चालक के लिए महत्वपूर्ण हैैंकई बार तो लोग हेलमेट सिर के उपर ही फंसाए रहते हैैंये लोग भी अक्सर हादसे के शिकार होते हैैंमैैं शपथ लेती हूं कि बिना हेलमेट के सफर नहीं करूंगी और लोगों को अवेयर भी करूंगी.

जीनत खातून, स्टूडेंट

अर्जेंट था जल्दबाजी में हेलमेट लगाना भूल गयाआज मेरी गलती हैहेलमेट नहीं लगाया था तो मुझे चौराहे पर रोककर रोड एक्सीडेंट के प्रति जागरूक किया गयाअब मैैं शपथ लेता हूं कि अपनी रक्षा और परिवार को परेशानी से बचाने के लिए सदैव हेलमेट पहनकर सड़क पर सफर करूंगा.

संजय, आशापुर

मुझे दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पहल से सबक मिला और जागरूक किया गया हैआज बगैर हेलमेट होने वाले रोड एक्सीडेंट के खतरों के प्रति जागरूक किया गयाअब मैैं गलती नहीं दोहराउंगीसबका धन्यवाद कि आप लोगों को वाहन चालकों के जान की फिक्र है.

वैशाली, कचहरी

अस्पताल में बेबी एडमिट हैजल्दबाजी में मैैं हेलमेट लगाना भूल गयाअब मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया हैबगैर हेलमेट रोड पर बाइक या अन्य टू-ह्वïीलर चलना यानि खतरे को दावत देने के समान हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की सेफ्टी फस्र्ट हेलमेट मस्ट अभियान को थैंक्सअब मैैं लाइफ में गलती नहीं करूंगा.

विनय कुमार, सारनाथ

डीजे आईनेक्स्ट की पहल पर हमें रोड एक्सीडेंट के प्रति जागरूक कर हेलमेट दिया गयाइन फ्यूचर अब कभी लापरवाही नहीं होगीहमारी जिंदगी है, इसे सहेजने के लिए किए जा रहे सामाजिक पहल के ऋणी हैंअब रोजाना हेलमेट लगाउंगीलोगों को जागरूक भी करूंगी.

मीनाक्षी, पांडेयपुर

शहर में होने वाले सड़क हादसों में ज्यादातर यंग लोगों को चोटें आती हैैं और कई बार तो इनकी जान तक चली जाती हैऐसे में युवाओं के साथ सभी को बाइक-स्कूटी चलाने के दौरान हेलमेट लगाना अनिवार्य हैडीजे आईनेक्स्ट की पहल पर समाजिक संस्था के सहयोग से बाइक चालकों को अवेयर कर हेलमेट का वितरण किया गयालोगों ने शपथ लेते हुए रोड रूल्स फॉलो करने व अन्य को जागरूक करने की शपथ ली.

पंकज कुमार तिवारी, टीआई ट्रैफिक, वाराणसी

दुर्घटना के दौरान हेलमेट वाहन चालक को गंभीर चोट से बचाव करता हैकई परिवार हैं जिनकी खुशियां सड़क हादसे ने खत्म कर दीघर का चिराग बुझ जाने से कइयों को जिंदगी भर का दर्द और अफसोस मिला हैऐसे में सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं, बल्कि खुद के जीवन की रक्षा के लिए भी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए.

डॉबृजेश सिंह, अशोका कॉलेज