वाराणसी (ब्यूरो)। सोनभद्र में हाई वोल्टेज करंट उतरने से सोमवार की सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य झुलस गए। इनमें बच्चे की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। रायपुर थाना की सीमा से लगे चंदौली जनपद के थाना चकरघट्टा ग्राम कुबराडीह में नया ट्रांसफार्मर लगा था, जिसमें कुछ लोग तार जोड़ रहे थे। गलती से तार 11,000 वोल्ट की लाइन में जुड़ गया। इस कारण पूरे गांव में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया।
गांव की ही प्रभावती अपने दरवाजे पर गोबर लीप रही थी, पास ही उसका तीन वर्ष का बच्चा अमृत व पांच साल की पुत्री अंशिका खेल रहे थे। वहीं पर फर्राटा पंखा भी रखा हुआ था। बच्चे वहीं पर पहुंच गए और पंखा छूते ही करंट के चपेट में आ गए। किसी तरह प्रभावती ने बास से मार कर बच्चों को छुड़ाया।
तब तक बिजली भी कट गई। कुछ देर में अनिल भी घर आ गया दोनों बच्चों पत्नी को घायल देख तत्काल वैनी सीएचसी पर लाया गया। डाक्टरों ने देखते ही अमृत को मृतक घोषित कर दिया। अंशिका व प्रभावती का इलाज होने लगा। प्राथमिक उपचार के बाद अनिल पत्नी प्रभावती और बच्चों को लेकर नौगढ़ चल गए। इस घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल व चकरघट्टा थाने पर दे दी गई.