वाराणसी (ब्यूरो)। सोनभद्र पुलिस ने बरैला महादेव मंदिर के पास से रविवार की रात चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 102 ग्राम हेरोइन, इलेक्ट्रानिक तोल की मशीन बरामद किया है। एक आरोपित फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि एसओजी और कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हेरोइन बेचने के लि बरैला महादेव मंदिर के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस ने वहां छापेमारी की तो बरैला निवासी संगीता उर्फ विमल कन्नौजिया, अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज मनरहवा टोला निवासी संगीता देवी, बाबूलाल कन्नौजिया व विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ नान्हक कन्नौजिया पकड़े गए। उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास हेरोइन बरामद हुई। एएसपी ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली के जैत गांव निासी बंटी व राजा फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए चारो व्य1ित बंटी से मिली हेरोइन को बेचने के लिए वहां इक_ा थे। पुलिस टीम में राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, स्वाट प्रभारी रामस्वरूप वर्मा व अन्य शामिल रहे.