वाराणसी (ब्यूरो)। सोनभद्र क्षेत्र के सतद्वारी ग्राम पंचायत में बुधवार को बस्ती के पास खेत में मगरमच्छ मिला। सूचना मिलते ही स्थानीय वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर मुक्खा फाल के दह में छोड़ दिया.
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सतद्वारी ग्राम पंचायत में मि_ू के घर के पास खेत में बुधवार भोर में आठ फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर बस्ती के लोग सहम गए। मगरमच्छ मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों को देख मगरमच्छ इधर उधर दौड़ भाग करने लगा। किसी ग्रामीण ने मगरमच्छ मिलने की जानकारी वन विभाग को दी। वन क्षेत्राधिकारी सूरजु प्रसाद के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा और राकेश कुमार की टीम मौके पर पहुंच कर करीब डेढ़ घंटे तक की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और मुक्खा फाल के दह में सुरक्षित छोड़ दिया.
वन क्षेत्राधिकारी सुरजू प्रसाद ने बताया कि बुधवार को भोर में सतद्वारी गांव में आवासीय बस्ती के पास खेत से 8 फीट लंबा नर मगरमच्छ पकड़ा गया, जिसे मुक्खा फाल के दह में छोड़ दिया गया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खेतों, तालाबों और नदियों के पास आवागमन करने में सावधानी बरतें.