वाराणसी (ब्यूरो)रामनगर और सूजाबाद में दस एकड़ एरिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनेगाइसके लिए नगर निगम ने जमीन की तलाश शुरू कर दी हैप्लांट के तैयार हो जाने से रामनगर और सूजाबाद से 10 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता थाउसका निस्तारण प्लांट में ही किया जाएगा और करसड़ा प्लांट में कूड़े का दबाव भी कम होगा.

30 किलोमीटर की दूरी

करसड़ा प्लांट से रामनगर और सूजाबाद की दूरी करीब 30 किलोमीटर पड़ रही हैप्रतिदिन रामनगर और सूजाबाद से कूड़े का उठान कर करसड़ा प्लांट तक ले जाने में समय भी अधिक लग रहा हैनिगम का खर्च भी बढ़ रहा हैइसको देखते हुए मेयर अशोक तिवारी व नगर आयुक्त शिपू गिरी ने निर्णय लिया है कि रामनगर और सूजाबाद में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाएगाइसमें एसटीपी की भी सुविधा होगी.

10 मीट्रिक टन प्रतिदिन कूड़ा

रामनगर और सूजाबाद से प्रतिदिन 10 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता हैकूड़ा उठाने के लिए करीब 15 से अधिक निगम के वाहनों को लगाया हैकरसड़ा में भी कूड़े की डंपिंग दिन पर बढ़ती ही जा रही हैकरसड़ा प्लांट में कूड़े का दबाव कम करने के लिए रामनगर और सूजाबाद में दस एकड़ एरिया भूमि का चिन्हाकन शुरू कर दिया है

करसड़ा प्लांट में मिली कमियां

शहर को कूड़े से निजात मिले इसके लिए मेयर व नगर आयुक्त ने करसड़ा प्लांट का निरीक्षण कियाइस दौरान काफी कमियां मिलीउन्होंने लैबोरेटरी को भी देखाकूड़ा निस्तारण के सैंपल रिपोर्ट भी काफी स्लो रहाकूड़े का दबाव होने के कारण प्री साटिंग भी उचित तरीके से नहीं हो रहा हैकूड़े का दबाव कम करने के लिए रामनगर और सूचाबाद में एसटीपी को भी बनाने का निर्णय लिया गया

प्री-शार्टिंग मशीन लगाया जाए

मेयर ने एनटीपीसी को प्री-शार्टिंग मशीन तत्काल लगाये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियाइससे कूड़े का सैंपल जल्द से जल्द हो सकेप्लांट पर कूड़े का दबाव कम होमेयर का कहना है कि रामनगर-सूजाबाद में डोमरी में सीवर की समस्या भी जल्द से ठीक होगी प्लांट के बन जाने सेवेस्ट टू चारकोल प्लांट भी सहीं तरीके से काम नहीं कर रहा हैएसटीपी का भी सही तरीके से निस्तारण हो इसके लिए काम किया जा रहा है

कूड़े के निस्तारण के लिए नगर निगम ने योजना तैयार की हैरामनगर सूजाबाद में 10 एकड़ एरिया में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाएगा, ताकि भविष्य में आम पब्लिक को राहत मिल सकेकरसड़ा प्लांट में कूड़े का दबाव बढऩे की वजह से काफी दिक्कत हो रही है.

अशोक तिवारी, मेयर

दस एकड़ भूमि का चिन्हाकन शुरू कर दिया गया हैरामनगर और सूजाबाद में प्लांट बन जाने से रामनगर और सूजाबाद ही नहीं आसपास के एरिया का भी कूड़े का निस्तारण किया जाएगा.

शिपू गिरी, नगर आयुक्त