- बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों के लिए सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन
VARANASI
सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर ओपिनियन मेकर की भूमिका निभाने वाले साइबर एक्सपर्ट्स को यूपी चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों समेत आईटी सेल के एक्सपर्ट्स की एक वर्कशॉप आयोजित की गयी। जिसमें उन्होंने अपने-अपने मंत्र दिये। यहां बताया गया कि मजबूती से मुद्दा आधारित पोस्ट और ट्वीट को अबकी यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना है।
जनता तक है पहुंचना
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि सरकार के काम को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाना है। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 'अवधारणा प्रबंधन' कोकेंद्र में रखा। उन्होंने कहा कि कई बार बातों को ठीक ढंग से न रखे जाने पर विरोधी उसकी गलत तस्वीर लोगों के बीच में पेश कर देते हैं।