वाराणसी (ब्यूरो)। दुकानों और प्रतिष्ठानों पर लगे स्मार्ट सिटी का बोर्ड अब लोगों के लिए जानलेवा बन गया है। हालात यह है कि टूरिस्टों से भरे क्षेत्र दशाश्वमेध में दुकानों के ऊपर धड़ाधड़ गिर रहे हंै। गनीमत है कि कोई चोटिल नहीं हुआ है।
नहीं आए अधिकारी
दशाश्वमेध व्यापार मंडल के व्यापारियों ने इसकी जानकारी स्मार्ट सिटी और वीडीए के अधिकारियों को दी, लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। इससे आक्रोशित होकर व्यापारियों ने बैठक की और वीडीए और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से मांग की कि दुकानों के बोर्ड की जिम्मेदारी व्यापारियों को सौंप दी जाए.
एंगल नहीं लगाया गया
दशाश्वमेध व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान का कहना है कि गोंदौलिया से दशाश्वमेध क्षेत्र में दुकानों के ऊपर स्मार्ट सिटी द्वारा बोर्ड लगाए गए हैं वह ठीक ढंग से नहीं लगाया गया है। कई दुकानों के ऊपर
बोर्ड लगाए गए है बिना लोहे के एंगल के ही लगा दिया गया है।
यह रहे मौजूद
बैठक में सुरक्षा संरक्षक श्री नारायण खेमका,अशोक जायसवाल,अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान,महामंत्री दीपक वासवानी, विनय यादव,सुशील मोहनानी,अनिल सेठ,अनु जयकिशन खत्री मन्नू जेसवानी,महेश पोद्दार,
सुनील शर्मा मौजूद थे.