वाराणसी (ब्यूरो)अपना कारोबार और बेरोजगारों को रोजगार देने की भूख युवाओं में गजब की बढ़ गयी हैंपिछले दो सालों में उद्योग विभाग में करीब ढाई हजार से अधिक आवेदन आए सिर्फ नए उद्योग लगाने के लिएइनमें एमएसएमई से लेकर नए स्टार्टअप शामिल हैंइन नए उद्यमियों को अगर समय पर प्रपोजल के आधार पर लोन मिल गया तो टूरिज्म के बाद काशी को उद्योगों का हब कहने में गुरेज नहीं होगालेकिन चिंता की बात यह है कि आवेदन के कई महीनों बाद भी लोन के लिए इंतजार करना पड़ रहा हैं.

पर डे कर रहे इन्क्वायरी

प्रदेश सरकार ने नए उद्योग लगाने के लिए खजाना खोल दिया हैंनए उद्योग स्थापित करने के लिए स्टांप डयूटी, ऋण से लेकर सब्सिडी में छूट दी जा रहा हैंइसका लाभ लेने के लिए उद्योग विभाग में पर डे युवा इन्क्वायरी के लिए पहुंच रहे हैंपूरी जानकारी लेने के बाद नए उद्योग स्थापित करने के लिए आवेदन भी तेजी से कर रहे हैं

आवेदनों की है भरमार

उद्योग विभाग में नए उद्योग लगाने के लिए पिछले दो सालों में करीब ढाई हजार से आवेदन आ चुके हैंइनमें स्टार्टअप, कुटीर उद्योग, एमएसएमई के उद्योग शामिल हैंइनमें युवाओं के अलावा कई महिलाएं भी शामिल हैंसभी ने अपना प्रपोजल बनाकर सबमिट भी कर दिए हैंबस लोन का इंतजार कर रहे हैं कि उनको कब बैंक ऋण दें ताकि वह अपना बिजनेस शुरू कर सके.

बैकों और विभाग में पेंच

नए उद्योग लगाने के लिए युवाओं ने प्रपोजल लेटर तैयार कर विभाग में जमा तो कर दिएअब इस इंतजार में हैं कि बैंक उनको कब बुलाकर लोन देंइसके लिए वह बैंक भी जाते हैं, बैंक से यह कहकर वापस कर दिया जाता हैं कि उद्योग विभाग से अभी कोई प्रपोजल नहीं आया हैजब आएगा तो बताया जाएगाविभाग और बैंक की इस दूराकुश्ती में युवा पीस रहे हैंअगर समय पर इन युवाओं को लोन मिल जाए तो अपना उद्योग शुरू करने में समय नहीं लगेगा.

सब्सिडी का चक्कर

गर्वनमेंट ने नए उद्योग लगाने के लिए युवाओं को सब्सिडी भी दे रही हैंइसका लाभ लेने के बाद ज्यादातर लोगों ने उद्योग विभाग में आवेदन किए हैइनमें शहरी क्षेत्र उद्योग लगाने पर युवाओं को 15 परसेंट और महिलाओं को 25 परसेंट सब्सिडी का प्रावधान हैंइसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में 25 परसेंट पुरुष और महिलाओं को 35 परसेंट सब्सिडी का नियम हैंइस छूट का लाभ के लिए लगभग दो हजार से अधिक लोगों ने नए स्टार्टअप के लिए आवेदन किए गए हैें इनमें से करीब चार से पांच सौं लोगों को अब तक लोन दिया गया हैं बाकी लोन का इंतजार कर रहे हैं.

कमियां निकाल किया रिजेक्ट

युवाओं द्वारा किए गए कई आवेदनों में बैंकों ने त्रुटियां निकालकर रिजेक्ट कर दिया हैंताकि उनको लोन न देना पड़ेकई बैंकर्स ऐसे हैं जिनका टार्गेट पूरा होने के बाद ऐसे आवेदनों पर विचार करना ही बंद कर दिए हैंजब भी युवा लोन के लिए जाते हैं उनका वापस कर दिया जाता हैं

प्रधानमंत्री रोजगार योजना और मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत अब तक ढाई हजार से अधिक आवेदन आ चुके हैंइनमें से कई आवेदन को बैंकों को भेज दिया गया हैं, कई ऐसे आवेदन हैं जिनमें काफी कमियां हैं, उस पर विचार किया जा रहा हैं.

मोहन शर्मा, उद्योग उपायुक्त

2022 में कई लक्ष्य से अधिक लोगों को लोन दिया गया हैअगर बैकर्स लोन देने में आनाकानी कर रहे हैं तो इसकी शिकायत सीधे मुझसे कर सकते हैंउनकी समस्याओं को निस्तारण कर लोन दिया जाएगा.

अभय श्रीवास्तव, एलडीएम