वाराणसी (ब्यूरो)जनाब, अब आप राजधानी बस से लखनऊ का सफर करने के लिए तैयार हो जाइएनार्मल बसों में यात्रा करते-करते थक गए हैं तो बस थोड़ा इंतजार करिएइस महीने की 15 तारीख से राजधानी आपकी सेवा के लिए हाजिर हैयह बस नॉन स्टाप आपको न सिर्फ लखनऊ पहुंचाएगी बल्कि समय भी बचाएगी.

तीन घंटे का बचेगा समय

नार्मल रोडवेज बसों में पैसेंजर्स को सफर के दौरान काफी जद्दोजहद करना पड़ता है, राजधानी में ऐसा नहीं होगासुबह साढ़े पांच बजे कैंट रोडवेज से बैठेंगे और सीधे दस बजे लखनऊ पहुंच जाएंगेनॉनस्टाप चलेगी ताकि पैंसेजर्स को झेलना न पड़ेनार्मल बस जहां आठ घंटे समय लेती है, राजधानी सिर्फ पांच घंटे में ही पहुंचा देगी.

दस फीसदी ज्यादा किराया

राजधानी बस का किराया सामान्य बसों से दस फीसदी ज्यादा होगाजौनपुर बईपास से होकर सुल्तानपुर से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुए ये बसें सीथे लखनऊ पहुंचेंगीइससे पैंसेजर्स का जहां समय बचेगा और लखनऊ जाकर अपना कार्य कर सकेंगे.

पांच जिलों से होगा संचालन

कम समय में ज्यादा दूरी तय करने वाली पांच राजधानी एक्सप्रेस बस कैंट, चंदौली (कैंट होकर), जौनपुर, सोनभद्र और विंध्य नगर डिपो से एक-एक बस का संचालन किया जाएगाइन बसों का रंग अलग होगालंबी दूरी की बसें वाराणसी से लखनऊ की दूरी अभी सात से आठ घंटे में तय करती हैंराजधानी बस पांच घंटे में दूरी तय करेगी.

सिर्फ लखनऊ वाले यात्री ही बैठेंगे

राजधानी बसों में सिर्फ लखनऊ जाने वाले यात्री ही बैठेंगेबीच स्टापेज-जौनपुर, बदलापुर, सुल्तानपुर, मुसाफिरखाना, जगदीशरु, हैदरगढ़ में इनका ठहराव नहीं होगारास्ते में पडऩे वाले ढाबों पर भी इनका स्टापेज नहीं होगासीधे लखनऊ में ही जाकर रुकेगी.

सुबह 5:30 बजे होगा संचालन

कैंट और चंदौली से बसों का समय कैंट रोडवेज से सुबह 5:30 बजे से राजधानी बस का संचालन होगाइसके बाद सीधे वह दस बजे लखनऊ के आलमबाग बस रोडवेज पहुंचेगीयह बस लखनऊ से शाम छह बजे चलकर रात 11 बजे कैंट रोडवेज आएगीचंदौली डिपो से शाम 7 बजे चलकर बस कैंट रोडवेज रात नौ बजे आएगी.

पैसेंजर्स की सुविधा के लिए राजधानी बस का संचालन कैंट रोडवेज से 15 फरवरी को होगाइसके सिर्फ लखनऊ जाने वाले ही पैंसेजर्स बैठेंगेइसका किराया सामान्य बस के किराए से दस परसेंट अधिक हैंराजधानी बस में सफर करने के लिए यात्रियों को 412 रुपए देना होगा.

गौरव वर्मा, आरएम, वाराणसी परिक्षेत्र