वाराणसी (ब्यूरो)भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिलीशुक्रवार को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने गाजियाबाद से मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह को गिरफ्तार कर लियाकोर्ट में पेशी के बाद 24 घंटे के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस वाराणसी के लिए रवाना हो गई हैउनके शनिवार सुबह तक वाराणसी पहुंचने की संभावना हैयहां समर सिंह को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेने का प्रयास करेगी.

राजनगर में मिली लोकेशन

सारनाथ स्थित होटल में 26 मार्च को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर लिया थामामले में सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोपी बनाया गया थाघटना के बाद से ही वाराणसी पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए जुटी थीसर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थीवाराणसी, आजमगढ़, पटना, गोरखपुर समेत कई जगहों पर दबिश भी दी गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.

एक दिन पहले मिली जानकारी

आखिरकार घटना के 11वें दिन वाराणसी पुलिस को जानकारी मिली कि समर सिंह गाजियाबाद के नंदग्राम थाना अंतर्गत चाम्र्स क्रिस्टल सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन में किसी परिचित के यहां रुका हैगाजियाबाद पुलिस की मदद से शुक्रवार सुबह वाराणसी पुलिस ने घेराबंदी कर समर सिंह को गिरफ्तार कर लियाहालांकि मौके पर दूसरा आरोपी संजय सिंह नहीं मिलापुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है.

अभी कई चुनौतियां

संजय सिंह को अरेस्ट करने के बाद गाजियाबाद की सीजेएम कोर्ट में पेश किया गयावहां से 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस वाराणसी के लिए निकली हैहालांकि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के कारणों और समर सिंह की भूमिका को सामने लाना पुलिस के लिए चुनौती होगी.

पुलिस का होमवर्क पूरा

पुलिस ने समर सिंह को लेकर अपना होमवर्क भी पूरा कर लिया हैशुक्रवार को सरकारी वकील (एडीजीसी) कोर्ट में पेश करने के लिए दलील भी तैयार करते रहेदूसरी ओर आकांक्षा दुबे के पैरोकार अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने भी समर के खिलाफ साक्ष्य जुटाए.

होटल में किया था सुसाइड

सारनाथ स्थित होटल के कमरा नंबर-105 में 26 मार्च की रात भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का पंखे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई थीवह रात में महमूरगंज स्थित पब में आयोजित बर्थडे पार्टी में गई थीपार्टी के दौरान किसी से बात बिगड़ गई और देर रात करीब डेढ़ बजे ओला की टैक्सी बुक करके वापस होटल आ गई थी.

इंस्टाग्राम पर लाइव

साथ में संदीप सिंह भी था, जो आकांक्षा दुबे को लेकर कमरे तक गया थाइसके बाद वह इंस्टाग्राम पर लाइव हुई थीचेहरे पर जबर्दस्त उदासी थीआंखों में आंसू भरे थेकिसी बात को लेकर वह काफी अपसेट थीकई बार रूम में इधर-उधर टहली भीइस दौरान मोबाइल पर कई बार रिंग भी आई, लेकिन रिसीव नहीं कियालाइव बंद होने के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने सुसाइड कर लिया थामामले में आकांक्षा की मां की तहरीर पर सिंगर समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ है.

सर्विलांस और रिश्तेदारों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया हैउसे लेकर पुलिस वाराणसी आ रही हैशनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगापूछताछ के लिए वाराणसी पुलिस समर सिंह को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी.

संतोष सिंह, एडिशनल सीपी