वाराणसी (ब्यूरो)रक्षाबंधन हिंदू धर्म का एक प्रसिद्ध त्योहार हैै, जो भारतीयों के लिए बेहद ही खास होता हैैयह त्योहार भाई और बहन के प्यार और संबंध का बंधन याद दिलाता हैै, जो बस आने ही वाला हैैजब राखी का इतना महत्व हैै तो बहनें क्यों अच्छी से अच्छी राखी खरीदने में पीछे रहेंहर बार की तरह इस बार भी बहनें अपने भाई को टें्रडिंग राखी बांधेंगीहाल के समय में राखी को कस्टमाइज्ड करने का ट्रेंड बहुत लोकप्रिय हो गया हैैइसमें आपको राखी को कस्टमाइज्ड करने का विकल्प मिल जाता हैै, जिसे आप अपनी पंसद के हिसाब से डिजाइन करवा सकते हैैं और बनवा सकते हैैंकस्टमाइज्ड राखी की मांग इस साल बहुत बढ़ गई हैज्यादातर बहनें अपनी भाई के लिए कस्टमाइज्ड राखी बनवा रही हैैं.

विभिन्न थीम के साथ प्रस्तुत

कस्टमाइज्ड राखी विभिन्न थीम के साथ प्रस्तुत की जा सकती हैै, जो संस्कृति और धर्म संबंधित भावना को शामिल कर सकती हैैंनाम, फोटो या डिजाइन भी, आप अपने हिसाब से कस्टम करवा सकते हैैंतभी यह बहनों की पहली पंसद बनी हुई हैैइसके साथ ही लोग रेजिन राखी को भी खूब पसंद कर रहे हैैंइन राखियों को लोग अपने हाथों से ही बनाते हैं और राखियों को बहुत तरह की डिजाइन भी दी जाती हैैइसके साथ-साथ ओरिजिनल ड्राइट फ्लावर, नाम वाली राखी, राखी की पूजा वाली थाली आदि राखी भी लोगों की पसंद बनी हुई हैै.

मार्केट में छायी अनोखी राखी

मिलन गिफ्ट एंड फैशन कलेक्शन के मालिक अमन गुप्ता बताते हैैं कि हर बार मार्केट में रक्षाबंधन के मौके पर विभिन्न प्रकार की राखी मार्केट में आती हैै और हर बार की तरह इस बार भी नए तरह की राखी मार्केट में आयी हैै, पर कस्टमाइज्ड राखी को लोग सबसे ज्यादा पंसद कर रहे हैैंअभी कुछ दिन में ही रक्षाबंधन आने वाला हैै और पूरे बाजार में रौनक देखने लायक हैैसभी बहनें अपने-अपने भाइयों के लिए सबसे बेस्ट राखी ले रही हैैं और ज्यादातर बहनों को कस्टमाइज्ड राखी पंसद आ रही हैै, क्योंकि इसे वह अपने तरीके से डिजाइन करवा सकती हैैंमार्केट में राखी लेने के लिए जमकर भीड़ हैै और हमें राखियों के लिए अभी से ही बहुत ऑर्डर आ रहे हैैं, ज्यादातर लोग कस्टमाइज्ड राखी को ही खरीद रहे हैैं

चांदी की राखी भी नहीं पीछे

कस्टमाइज्ड राखी के साथ-साथ चांदी की राखी भी खूब बिक रही हैैइसके भी तरह तरह के डिजाइन मार्केट में छाये हुए हैैंब्रिज रमन दास गुजराती (नवरतन ज्वैलर्स) के मालिक कहते हैैं कि उन्हें इस रक्षाबंधन चांदी की राखी रखते हुए बस कुछ ही समय हुआ हैै, पर हर दिन कम से कम 25 से 30 राखी बिक रही हैैंइसमें जिन राखी में भगवान बने हैैं उन्हें लोग खूब खरीद रहे हैैंलोग अभी से रक्षाबंधन को लेकर बहुत उत्साहित हैैं, जिसकी चमक पूरे बनारस में देखी जा सकती हैैहर बाजार की गलियों में अलग ही रौनक हैै और बहनें अपने भाइयों के लिए सबसे अच्छी राखी अभी से खोजना चालू कर चुकी हैैं.