वाराणसी (ब्यूरो)सावन का पहला सोमवार शिव की नगरी काशी में छा गयाहर तरफ फस्र्ट मेगा मंडे की धूम नजर आ रही थीकांवरियों का सैलाब उमड़ता और शहरियों का उत्साह दौड़ता नजर आ रहा थारात 9 बजे तक 5 लाख शिवभक्त बाबा का अभिषेक कर चुके थेदेर रात से भोर तक यह आंकड़ा छह लाख को छूने की उम्मीद जताई गईश्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए.

बोल बम की गूंज

सावन माह के पहले सोमवार को मंगला आरती के बाद बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह का पट खोल दिया गयाफिर पूरा परिसर मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बोल बम से गुंजायमान हो गयाजलाभिषेक के लिए होड़ मच गईजैसे-जैसे दिन चढऩा शुरू हुआ, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गईक्राउड कंट्रोल के लिए मंदिर प्रशासन, पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जाता रहासुबह से लेकर रात तक कतार बनी रहीशाम को बाबा की चल रजत प्रतिमा का श्रृंगार किया गया, जिसके दर्शन करने श्रद्धालु भारी संख्या में मंदिर पहुंचे थे.

पुष्प वर्षा से किया स्वागत

काशी विश्वनाथ मंदिर में पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गईशिव भक्तों के लिए रेड कारपेट बिछाकर फूल बरसाए गएइसके अलावा मार्कंडेय महादेव और प्रयागराज-वाराणसी कांवरिय़ा मार्ग पर भी शिवभक्तों के ऊपर जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कीबाबा के दर्शन के लिए रविवार रात से ही भक्तों की लाइन लग गई थीसोमवार को राजराजेश्वर काशी पुराधिपति भगवान विश्वेश्वर के दरबार में शीश नवाने के लिए दूर-दूर से शिवभक्त काशी पहुंचेरात 9 बजे तक 5 लाख शिवभक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। 2022 में सावन के पहले सोमवार को रिकॉर्ड 5,76,573 दर्शनार्थियों ने दर्शन किया थाआस्था के इस जनसैलाब को देखते हुए योगी सरकार के निर्देश पर काशी विश्वनाथ धाम में सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम किए गए हैं

हर तरफ केसरिया बाना

सोमवार को शिव की नगरी काशी कांवरिय़ों के केसरिया रंग में रंगी दिखीसावन के पहले सोमवार को काशी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब रविवार की देर रात से ही अटूट कतार की शक्ल में बनारस में दिखाई देने लगा थाभोर में मंगला आरती के बाद जैसे ही बाबा विश्वनाथ के मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुला, आस्थावानों के पांव बाबा के चौखट की ओर बढ़ चलाशिवभक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ बाबा के दरबार में शीश नवाकर क्षीर-नीर का अर्पण किया

यादव बंधुओं की परंपरा

सुबह परम्परागत रूप से सबसे पहले यादव बंधुओं ने चांदी, पीतल के कलश में जल भरकर बाबा का जलाभिषेक करते हुए विश्व कल्याण की कामना कीइस दौरान यादव बंधुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्था की गई थीमंदिर के सीईओ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि सावन के पहले सोमवार पर श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थीमैटिंग ,बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, पेयजल, वाटर कूलर, एयर कूलर, पंखे का इंतजाम किया गया था

सेवा के लिए उमड़े

शहर में जगह-जगह समाजसेवी संगठनों ने शिवभक्तों को फलाहार करायामारवाड़ी युवक संघ की ओर से सोमवार को काशी में आए दर्शनार्थी, पर्यटक व शिवभक्तों को लक्सा स्थित भवन के बाहर स्टाल लगाकर फलाहार करायाइस मौके पर मनमोहन पेरीवाल, सूर्यकांत बाजोरिया, पुरुषोत्तम जालान, महेश चौधरी, सुरेश तुलस्यान, नरेश रूंगटा, आयुष मुरारका, रघुदेव अग्रवाल आदि थेइसी तरह जगह-जगह शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा की गई.