वाराणसी (ब्यूरो)देवादिदेव की नगरी में भगवान भूत भावन की विश्वप्रसिद्ध बारात को सिर्फ 4 दिन शेष हैंतैयारियां जोरों से चल रही हैसोनू महाकाल के रूप में तो पार्वती के रूप में सपना नजर आएंगीवहीं, अघोरी और भूत-पिशाच के रूप में छोटू चौहान नजर आएंगेसभी पात्र शिवबारात में यह स्वांग कोई आठ साल से तो कोई चार साल से रचा रहा हैखास बात यह है कि इस बार महाशिवरात्रि में बाबा महाकाल संग मां पार्वती की झांकी शेर पर सवार होकर निकलेगीइसके लिए 15 फीट लंबा और 4 फीट ऊंचा मिट्टी का शेर बनाया गया है.

बाबा की विशेष कृपा

विश्वप्रसिद्ध शिव बारात में महाकाल का रूप धरने वाले सोनू पर बाबा विश्वनाथ की विशेष कृपा हैमोमो बेचते-बेचते कब महाकाल का स्वरूप धरने लगे, उनको पता ही नहीं चलाआज उनके इस रूप का कायल पूरा देश हैऐसा कोई भी महीना नहीं होता, जिसमें उनको महाकाल का रूप धारण करने के लिए अन्य राज्यों से बुलाया न जाएयहीं नहीं इनके साथ 18 ऐसे कलाकार हैं, जो पार्वती, भूत, नर पिशाच का रूप धरते हैंइनके रूप को देखते हुए इन कलाकारों की अधिक डिमांड है

शिव बारात की तैयारी जोरों पर

महाकाल रूप धरने वाले सोनू का कहना है कि शिव बारात में पिछले आठ साल से महाकाल का रूप निभा रहे हैैंशिवबारात 8 मार्च को हैतैयारी जारी हैहर कलाकार शिवबारात में कौन सा रूप धारण करेगाइसके लिए अभ्यास जारी हैबाबा के गीतों संग नृत्य करने से लेकर सभी का अभ्यास चल रहा है.

बीएचयू से सितार का डिप्लोमा

सोनू का कहना है कि वर्ष 2015 में बीएचयू से सितार का डिप्लोमा लेने के बाद मोमो बेचने लगेउनके पिताजी का पैतृक व्यवसाय सब्जी का हैसोनू बताते हंै कि पहले वह शिव का स्वरूप धरते थे, लेकिन पिछले चार साल से महाकाल का रूप निभाने लगेतब से लगातार धर रहे हैं.

मोमो का काम छोड़ दिए

सोनू की डिमांड इतनी अधिक है कि अन्य राज्यों से कार्यक्रम करने के लिए बुकिंग शुरू हो गयीजब लगातार काम मिलने लगा तो मोमो का काम बंद कर दियाआज सिर्फ महाकाल का स्वरूप धरने का ही काम कर रहे हैंइनके साथ अघोरी का रूप छोटू चौहान, पार्वती का रूप सपना निभाती हैइसके अलावा कई ऐसे कलाकार हैं, जो देव-दानव और पिशाच का रूप धरते हैं

अघोरी के रूप में छोटू

छोटू चौहान का कहना है कि शिव बारात में भूत-पिशाच के साथ अघोरी के स्वरूप में रहते हैंखाली समय में गारा-मिट्टी का काम करते हैंपिताजी राजगीर मिस्त्री हैं, इसलिए उनके साथ रहकर काम करते हैंअब शिव, महाकाल के साथ अघोरी स्वरूप की भी डिमांड काफी है

पार्वती कर रहीं इंटर की पढ़ाई

शिवबारात में पार्वती के रूप में नजर आने वाली सपना अभी इंटर की पढ़ाई कर रही हैंउनका एग्जाम चल रहा हैइसके बाद भी वह शिवबारात में पार्वती का स्वरूप धरेंगीउनका कहना है कि मां पार्वती का स्वरूप धरने से मन को शांति मिलती है.

भूत का रोल निभाते हैैं सूरज

सूरज का कहना है कि शिव बारात में वह भी अघोरी के साथ भूत-पिसाच का स्वरूप निभाते हैैंउन्होंने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की हैसाथ ही वह गारा-मिट्टïी का भी काम करते हैैं.