वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम के बार-बार नोटिस भेजने के बाद भी वाटर व हाउस टैक्स के कई बड़े बकाएदारों ने टैक्स का भुगतान नहीं कियाअब निगम इन बड़ेे बकाएदारों के नाम सभी जोन के कार्यालयों में पेंट से लिखवाने जा रहा है, ताकि बड़े बकायेदार शर्म खाकर अपना बकाया हाउस टैक्स (घरेलू व व्यवसायिक) जमा कर देंइसके बाद भी टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं तो कुर्की की कार्रवाई होगी.

3276 बड़े बकाएदार

नगर निगम में 3276 ऐसे बड़े बकाएदार हैं, जिन पर 50 हजार से अधिक टैक्स बकाया हैइन पर टोटल 43.33 करोड़ रुपए टैक्स बकाया हैइनको निगम ने चार से पांच बार नोटिस जारी कियाइसके बाद भी यह टैक्स जमा करने में आनाकानी कर रहे हैंअब निगम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.

लिखे जाएंगे डिफॉल्टरों के नाम

बड़े डिफाल्टरों के नाम अब हर जोन के कार्यालयों की दीवारों पर पेंट से लिखे जाएंगेइसके लिए मेयर ने जोन के सभी अफसरों को निर्देशित किया हैनिर्देश मिलते ही जोन के अफसर इसकी तैयारी में जुट चुके हैंअगले हफ्ते से दीवारों पर डिफाल्टरों का नाम लिखना शुरू हो जाएगानिगम का ऐसा मानना है कि शर्म के मारे हो सकता है डिफॉल्टर टैक्स जमा कर दें.

कुर्की की कार्रवाई

मेयर का कहना है कि डिफाल्टरों के नाम जोन के कार्यालय में लिखने के बाद भी टैक्स जमा नहंी करते हैैं तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगीबहुत मोहलत दे दिया गया हैनगर निगम और प्रशासन के सहयोग से एक्शन लिया जाएगाकई बड़े डिफाल्टरों ने पांच साल से तो कई ने दस साल से टैक्स नहीं जमा किया है.

जितने भी डिफॉल्टर हंै, उनके नाम नगर निगम के सभी पांचों जोन में पेंट से लिखने के लिए जोन के अफसरों को निर्देश दे दिया गया हैहो सकता है इससे शर्म खाकर वह टैक्स का भुगतान कर देंअगर इसके बाद भी नहीं जमा करते हैं तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

अशोक तिवारी, मेयर