वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस शहर में भीषण गर्मी के चलते जहां पारा 42 डिग्री को पार गया है, वहीं बिजली कटौती ने सबकी नींद उड़ा दी है। शहर के अंदर बिजली की खपत तेजी से बढ़ती चली जा रही है। इस कारण कटौती के साथ ही ट्रिपिंग की समस्याएं बढऩी शुरू हो गई है। इसको देखते हुए विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अचानक से लोड बढऩे के कारण ट्रिपिंग की समस्या पैदा हो रही है। इसको देखते हुए विभाग की तरफ से अपने उपकरणों की सुरक्षा के लिए बंद करके कुछ देर के लिए राहत दी जा रही है.
ट्रिपिंग नहीं है समस्या
गर्मी के दिनों में बढ़ते पारे के साथ बिजली की बढ़ती डिमांड के कारण रोजाना बनारसियों को ट्रिपिंग की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग के अधिकारियों का दावा है कि ट्रिपिंग कोई समस्या नहीं है। यह एक अलर्ट मैसेज है और हमारे सिस्टम को खतरे से बचाने का अलर्ट मीडियम है। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि जब हमारे किसी फीडर में सेंक्शन लोड से ज्यादा खपत शुरू होती है और हमारे एक्सटेंशन लोड को भी क्रास कर जाती है तो उस दौरान सिस्टम अपने आप ही ट्रिप करके बंद हो जाता है। इसके बाद जैसे ही वह नार्मल होता है तो वह दोबारा से उसी स्पीड और मोड में वर्क करना शुरू कर देता है.
अधिक बिजली सप्लाई की मांग
भीषण गर्मी के ग्राफ को देखते हुए शहर में बिजली की भारी डिमांड हो गई है। ऐसे में शहर के तीनों सर्किलों से संयुक्त रूप से बताया जा रहा है कि 510 मेगावाट बिजली की डिमांड हो गई है। इसको देखते हुए विभाग की तरफ से अभी से और ज्यादा पडऩे वाली गर्मी को ध्यान में रखते हुए पावर डिस्काम को पत्र लिखा गया है कि ग्रिड के माध्यम से और ज्यादा बिजली की सप्लाई की जाए.
जेई और एसडीओ नहीं देते रिस्पांस
आम पब्लिक की तरफ से बिजली नहीं होने पर उसके कारण को जानने के लिए विभाग से लेकर आसपास के अपने फीडर के जेई और एसडीओ के मोबाइल नंबर पर फोन किया जाता है। लेकिन, लोगो का कहना है कि उनकी तरफ से चाहे जितनी बार काल किया जाये, फोन उठता ही नहीं है। जिस कारण आम जनता को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सेंक्शन लोड से ज्यादा खपत होने पर ट्रिपिंग होनी शुरू हो जाती है। ट्रिपिंग कोई समस्या नहीं है बल्कि हमारे उपकरणों को सुरक्षित रखने का एक माध्यम है। इसके साथ ही जेई और एसडीओ द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायतें मिल रही हैं। उनके ऊपर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम