- डीआईओएस के इंस्पेक्शन में प्रसाद इंटर कॉलेज में बगैर सूचना के गायब मिले टीचर्स, प्रिंसिपल व टीचर्स का रोका वेतन
VARANASI
डिस्ट्रिक्ट के स्कूल्स का हाल देखने निकले डीआईओएस डॉ। ओपी राय ने सोमवार को पांडेयपुर स्थित प्रसाद इंटर कॉलेज का इंस्पेक्शन किया तो पोल खुल गई। स्कूल में एडमिशन लिए 358 स्टूडेंट्स के सापेक्ष मात्र 67 बच्चे ही प्रेजेंट रहे। जबकि रजिस्ट्रर में 250 बच्चों को प्रेजेंट दिखाया गया था। लगातार अब्सेंट तथा फीस न जमा करने वाले स्टूडेंट का नाम भी रजिस्ट्रर में दर्ज मिला। यही नहीं स्कूल में एमडीएम का संचालन भी बंद था। डीआईओएस ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने अग्रिम आदेश तक के लिए विद्यालय के प्रिंसिपल व टीचर्स की सैलरी रोक दी। साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। 15 मई तक जवाब न देने पर कार्रवाई करने की वार्निग दी है।
अचानक पहुंचे तो खुली पोल
डीआईओएस सुबह करीब 10.10 बजे अचानक विद्यालय पहुंच गए। उनके विद्यालय पहुंचते ही खलबली मच गई। इस दौरान उन्होंने रजिस्टर चेक किया। रजिस्टर में क्लास में अब्सेंट स्टूडेंट्स को भी प्रेजेंट दर्शाया गया था। यहीं नहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा था। अब तक कक्षा-11 में एक भी स्टूडेंट का एडमिशन नहीं लिया गया था। जबकि कक्षा नौ व 11 में 15 मई तक एडमिशन पूरा करने का निर्देश दिया गया है। छात्रों की संख्या कम होने के बावजूद विद्यालय का संचालन दो शिफ्ट में किया जा रहा है। विद्यालय कैंपस में गंदगी पसरी हुई थी। एक टीचर बगैर सूचना के स्कूल से गायब मिले। वहीं मैथ्स के टीचर भी क्लास में अब्सेंट रहे। इसे देखते हुए डीआईओएस ने प्रिंसिपल के अलावा, सहायक अध्यापक नागेंद्र प्रसाद व गणित के अध्यापक पंकज विश्वकर्मा, क्लर्क से भी स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही विद्यालय के व्यवस्था संचालन के लिए प्रबंधतंत्र को वार्निग दी है।