वाराणसी (ब्यूरो)। वाराणसी की स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए नगर निगम ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। चौथे पायदान से नंबर वन पर आने के लिए निगम की ओर से शहर व आसपास के क्षेत्र में 2 सौ प्वाइंट चिह्नित कर क्यूआर कोड लगाया है ताकि इसे स्कैन कर लोग अपना फीडबैक काशी को नंबर वन बनाने के लिए दें। इसके अलावा निगम ने 100 से अधिक स्थानों पर कैनोपी भी लगाई है। अब तक नगर निगम के पास 12883 फीडबैक आ चुके हैं।
ऐप पर भी दें फीडबैक
नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया कि जिस प्रकार से लोगों के फीडबैक आ रहे हैं उससे लगता है कि यहां की जनता स्वच्छता को लेकर काफी अवेयर हो गयी है। वह अपने काशी को स्वच्छता रैकिंग में नंबर वन बनाना चाहती है। इसके लिए काफी तेजी से फीडबैक भी दे रही है। माई काशी ऐप पर भी लोगों के फीडबैक आ रहे हैं। इसके अलावा ई मेल पर भी लोग अपना फीडबैक दे रहे हैं.
राय के लिए लगाए
नगर निगम ने जनता से राय लेने के लिए दो सौ स्थानों पर क्यूआर कोड लगाया है। इनमें मैदागिन, विशेश्वरगंज, गोदौलिया, लक्सा, बुलानाला, बांसफाटक, लहुराबीर, तेलियाबाग चौराहा, अंधरापुल, कैंट, चौकाघाट, मकबूल आलम रोड, कचहरी, पहडिय़ा, मदनपुरा, लंका, बीएचयू, सुंदरपुर आदि शामिल हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी की मानें तो इसे लगाने के बाद काफी तेजी से फीडबैक आ रहे हैं.
घटता-बढ़ता है फीडबैक
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। एनपी सिंह की मानें तो स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जो फीडबैक आ रहा है, वह घटता-बढ़ता रहता है। क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग दिल्ली से की जाती है। अभी वाराणसी चौथे पायदान पर है। दो दिन में हो सकता है कि तीसरे पायदान पर आ जाए। यह तय कर पाना अभी मुश्किल है कि कौन शहर नंबर वन होगा। क्योंकि अभी लोगों के फीडबैक आ रहे हैं।
50 स्थानों पर पोस्टर
स्वच्छता रैकिंग बढ़ाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार काफी तेजी से किया जा रहा है। शहर के 50 स्थानों पर पोस्टर लगाया गया है। इन पोस्टर पर सभी से अपील की गयी है कि शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें। गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा को अलग-अलग कर दें, इससे शहर साफ रहेगा। कूडें को हमेशा डस्टबीन में डाले, गलियों व कालोनियों में न फेंके.
900 सफाईकर्मी तैनात
शहर स्वच्छ हो इसके लिए नगर निगम ने 9 सौ सफाईकर्मियों को तैनात किया है जो सुबह-शाम गली, मोहल्ले व कालोनियों की सफाई में लगे हैं। कहीं से भी कोई शिकायत आती है तो वहां सफाईकर्मियों को तत्काल भेज दिया जाता है। इससे जनता का विश्वास सफाई के प्रति और बढ़ा है। अपने शहर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गयी है। इसको देखते हुए सफाई पर विशेष फोकस किया जा रहा है.
स्वच्छता रैंकिंग बढ़ाने के लिए शहर में दो सौ स्थानों पर क्यूआर कोड लगाया गया है। इसके अलावा 9 सौ सफाईकर्मियों को तैनात किया गया है.
शिपू गिरी, नगर आयुक्त