वाराणसी (ब्यूरो): सावन का पावन महीना सभी शिवभक्तों के लिए बहुत ही खास होता हैै। बनारस में यह और भी ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता हैै। मनाया भी क्यों न जाए, आखिर यह शिव की सबसे प्रिय नगरी काशी हैै। सावन का महीना आते ही काशी में एक अलग ही रौनक आ जाती हैै। सभी भक्त भगवान की पूजा-अर्चना करके अपनी मनोकामना मांगते हैैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सभी भक्त तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाते हैैं। इस दौरान सिटी की महिलाएं भी धूम मचाने को तैयार हैैं। तीज, रुद्राभिषेक आदि कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही है।

रुद्राभिषेक का होगा कार्यक्रम
केसरवानी वैश्य महिला सभा वाराणसी की सदस्य सुमन केसरी बताती हैैं कि इस बार सावन में उनका संगठन रुद्राभिषेक करके भगवान शिव से यह प्रार्थना करेगा कि सभी लोगों को वह स्वस्थ रखे और सभी के दुख, दर्द हर ले। यह कार्यक्रम संगठन के माध्यम से रामकटोरा स्थित राणी सती मंदिर में आयोजित की जाएगी।

हरे रंग का ड्रेस कोड
दूसरी तरफ सखी पैड बैैंक संगठन की सदस्य सुनीता भार्गव बताती हैं कि हर बार की तरह इस बार भी उनका संगठन धूमधाम से सावन के पावन पर्व पर 11 अगस्त को तीज का आयोजन कर रहा हैै, जिसकी तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैै। इस बार तीज में उन्होंने सभी के लिए हरे रंग का ड्रेस कोड रखा हैै। इसके साथ ही सावन को ध्यान में रखते हुए झूले का भी आयोजन किया जाएगा। कजरी, नृत्य, तथा सावन से संबंधित खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। भगवान शिव के गीतों में सभी अंताक्षरी खेल कर उनकी अराधना करेंगे।

सनातन धर्म का प्रचार
महिला संगठनों का कहना हैै कि यह सभी कार्यक्रम करके हमारे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार होता हैै। इन कार्यक्रमो के माध्यम से हम शिवजी की पूजा करके यह प्रार्थना करते हैैं कि भगवान सभी को अपना आशीर्वाद दे और सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा शाखा की कोषाध्यक्ष निशा अग्रवाल बताती हैैं कि हर सावन की तरह यह सावन भी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए वह सभी महिला सदस्यों के साथ जल्दी ही मीटिंग करने वाली हैैं। सभी मिल कर निर्णय करेंगी कि इस सावन में क्या कार्यक्रम करना हैै।

किसने क्या कहा
सावन पुरषोत्तम मास में रुद्राभिषेक व पंचामृत चढ़ाने, उसके महत्व का जीवन में क्या प्रभाव होता है व काशी में पंचकोश परिक्रमा का आयोजन कर बाबा विश्वनाथ से सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया के लिए प्रार्थना किया जाएगा।
सुमन केसरी, संरक्षिका, केशरवानी वैश्य युवा महिला सभा

इस सावन के पावन पर्व पर हमारा संगठन मिलकर भगवान शिव की अराधना करेगा। साथ ही भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वह सभी को स्वस्थ रखें एवं उनकी सभी मनोकामना पूरी करें।
सुनीता भार्गव, सदस्य, सखी पैड बैैंक

सावन में इस बार भी कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सावन धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए हमारा संगठन जल्दी ही मीटिंग करने वाला हैै।
निशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा शाखा