वाराणसी (ब्यूरो)। मिर्जामुराद थाना में सबकुछ आम दिनों की तरह चल रहा था। तभी 112 के लखनऊ स्थित कंट्रोल रूम से आई काल ने सभी पुलिसकर्मियों को अचानक एक्टिव कर दिया। इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने संबंधित विभाग के अधिकारियों संग करधना गांव निवासी किशोरी को चाइल्ड लाइन सिगरा के हवाले कर बाल विवाह के प्रयास के आरोप में पिता को हिरासत में ले लिया। मामला ये था कि एक किशोरी ने 112 पर काल कर बताया था कि उसकी सखी के परिवार वाले जबरदस्ती शादी करने जा रहे हैं.
सहेली ने दिखाई हिम्मत
जानकारी के अनुसार मिर्जामुराद के करधना गांव निवासी कक्षा आठ की छात्रा की शादी उसके परिवार वालों ने तय कर दी थी। मंगलवार को ये शादी मंदिर में होनी थी। इस बीच सोमवार की रात उसकी सहेली ने 112 नंबर डायल कर पुलिस से गुहार लगाई कि अंकल मेरी सहेली को बचा लो। उसके पापा उसे बालिका वधू बनाने पर तुले हैं। वहां से थाने को सूचना दी गई। इसके बाद बाल कल्याण अधिकारी बलराम पाठक व करधना चौकी प्रभारी विनोद पटेल गांव में पहुंचे।
बोली किशोरी, मेरी मर्जी नहीं
अधिकारियों ने जब संबंधित किशोरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती, पढऩा चाहती है। लेकिन परिवार के लोग उसकी मर्जी के बगैर ही शादी करने जा रहे हैं। किशोरी का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे अपनी अभिरक्षा में लेकर सिगरा स्थित अस्मिता चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है.