वाराणसी (ब्यूरो)। Sawan 2023: वाराणसी में सावन के महीने में काशी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किया जा रहा है। कैंट रेलवे स्टेशन पर एक तरफ जहां कावरियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है, वहीं स्टेशन पर शिव भक्तों के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने बड़ा फैसला लिया है। पूरे सावन आईआरसीटीसी के फूड स्टॉलों और ट्रेनों में नॉनवेज खाना नहीं मिलेगा।

स्टेशन पर बनाया गया मिनी कंट्रोल रूम

स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन आने वाले कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए रेलवे तैयारी कर रहा है। स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इससे यात्रियों के साथ कांवडिय़ों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। निगरानी के माध्यम से होने वाली असुविधा को तुरंत दूर किया जाएगा।

बिना लहसुन और प्याज का खाना

सावन महीने में स्टेशन पर काफी भीड़ रहेगी। ऐसे में जीआरपी और आरपीएफ की टीम को सक्रिय कर दिया गया है और सिविल में भी जवानों की सक्रियता बढ़ा दिया गया है। स्टेशन पर जो भी भक्त आएंगे, उनके लिए सात्विक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। स्टेशन पर मौजूद जन आहार केंद्रों पर आईआरसीटीसी के यूनिट को निर्देश दिया गया है, कि यदि कोई श्रद्धालु बिना लहसुन और प्याज के भोजन चाहता है तो उसे उपलब्ध करवाया जाए।