वाराणसी (ब्यूरो)। विदेशी छात्रों को अब संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 166000 रुपये तक छात्रावास शुल्क देना होगा। इसको लेकर विदेशी छात्रों ने नेपाल, भूटान, म्यांमार के दूतावास से गुहार लगाई है। विश्वविद्यालय ने वर्तमान सत्र से छात्रावास शुल्क में आठ गुना से अधिक की वृद्धि कर दी है। ऐसे में अब विदेशी छात्रों को 500 के स्थान पर 6500 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं म्यांमार में भारतीय मुद्रा 6500 रुपये की वैल्यू करीब 166000 क्यात है। वहीं नेपाली छात्रों को नेपाली मुद्रा में अब लगभग 11000 रुपये शुल्क देना होगा। विदेशी छात्रों का कहना है कि वर्तमान सत्र से विश्वविद्यालय ने छात्रावास शुल्क में आठ से दस गुना वृद्धि कर दी है.
एक समान शुल्क की मांग
छात्रों के विरोध के बाद भारतीय छात्रों के लिए छात्रावास शुल्क में वृद्धि घटाकर तीन गुना कर दी गई है, जबकि विदेशी छात्रों के लिए छात्रावास शुल्क यथावत है। नेपाल के नवनीत कुमार झा, आचार्य (प्रथम खंड), संतोष भट्ट (शास्त्री द्वितीय खंड), तुलसी दास गौतम (शास्त्री-प्रथम खंड), चंद्र कांत पौडिल (शास्त्री द्वितीय), म्यांमार के कुमादा (शास्त्री-तृतीय खंड), भूटान के सागर सहित अन्य विदेशी छात्रों ने कुलपति से भारतीय छात्रों की भांति विदेशी छात्रों के लिए एक समान छात्रावास शुल्क निर्धारित करने का अनुरोध किया है। यही नहीं छात्रों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री के अलावा दूतावास से भी गुहार लगाई है.