वाराणसी (ब्यूरो)। नगर निगम में बगैर फरियाद सुने ही मनमाने तरीके से शिकायतों का निस्तारण करने का प्रकरण सामने आया है। नगर आयुक्त शिपू गिरी ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने राजस्व विभाग को पुन: पड़ताल करने का निर्देश दिया है.
बिना सुने किया निस्तारण
नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए निगम प्रत्येक मंगलवार को मुख्यालय पर संभव जनसुनवाई के तहत शिकायतों का निस्तारण कर रहा है। अर्दली बाजार के मिङ्क्षलद्र श्रीवास्तव का आरोप है कि निगम ने उन्हें सुने बिना की उनकी शिकायत का निस्तारण कर दिया। नगर आयुक्त ने कुल 30 शिकायतें सुनीं। इसमें स्मार्ट सिटी से एक, जलकल विभाग, सामान्य विभाग से छह-छह, स्वास्थ्य विभाग, आलोक विभाग, उद्यान विभाग से एक-एक, अधिष्ठान से दो शिकायतें शामिल हैं.
रिपोर्ट भी दें
दशाश्वमेध, कोतवाली जोन से एक-एक तथा भेलूपुर, वरुणापार जोन से तीन-तीन शिकायतें दर्ज कराई गई। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से तीन कार्य दिवसों में सभी शिकायतों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया, इसकी रिपोर्ट भी। जनसुनावाई में अपर नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सुमित कुमार, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, जलकल के जीएम रघुवेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। एनपी ङ्क्षसह, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी सहित जोनल अधिकारी आदि मौजूद थे.