-आरटीओ में दलाली की शिकायत पर टीम भेज कराई जांच, दलाल की कारस्तानी सामने आने पर हुआ गिरफ्तार
-विभागीय अफसरों तक को नहीं लगी भनक, डिपार्टमेंट में मचा हड़कंप
VARANASI
डीएम विजय किरन आनंद ने आरटीओ में दलाली की शिकायतों की जांच कराने के लिए शनिवार को स्टिंग आपरेशन कराया। इस आपरेशन में दलाल अंसार की कारस्तानी सामने आई। जिसके बाद रविवार को उसके खिलाफ बड़ागांव थाने में एफआईआर दर्ज कराने व गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। बड़ागांव पुलिस ने देर शाम उसे गिरफ्तार भी कर लिया। बता दें कि संभागीय परिवहन कार्यालय में दलाली को लेकर आए दिन डीएम को कम्प्लेन मिल रही थी। जिसके उन्होंने गंभीरता से लेते हुए ये स्टिंग कराया।
टीम के सामने आया सच
डीएम ने आरटीओ के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया। टीम शनिवार को संभागीय कार्यालय खुलते ही वहां जा धमकी। टीम ने ऑफिस की स्थिति का जायजा लेने के बाद एक दलाल के कारनामे की रिकॉर्डिग की। आवाज व फोटो भी कैद कर लिया। और रविवार को टीम ने इसकी पूरी रिपोर्ट डीएम को सौंपी। डीएम ने बताया कि रिकॉर्ड की गई आवाज में दलाल एक व्यक्ति से लाइसेंस दिलाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। बताया कि संभागीय परिवहन कार्यालय, बाबतपुर में पटेल चेम्बर पर कार्य करने वाले दलाल अंसार द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने के ऑनलाइन टेस्ट पास कराने व अन्य औपचारिकताएं पूरा कराने के एवज में क्भ्0 रुपये फीस संग अतिरिक्त धनराशि की मांग कर रहा है। यह सब रिकॉर्ड कर लिया गया है।
विभाग बदले वर्किग स्टाइल
संभागीय परिवहन कार्यालय में चल रही दलाली का खुलासा होते ही डीएम ने बिना लेट किए अधिकारियों को आरटीओ को दलालों से मुक्त कराने का आदेश दिया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय की वर्किग स्टाइल में हर हाल में सुधार लाएं। वरना ऑफिसर भी बख्शे नहीं जाएंगे।