वाराणसी (ब्यूरो)दो हजार के नोट के चलन का चैप्टर आज से मार्केट में क्लोज हो जाएगायानि अब दो हजार के गुलाबी नोट मार्केट में दिखाई नहीं देंगेदो हजार के नोट मार्केट में आने के बाद से लोग बड़े पैमाने पर इसे डंप करना शुरू कर दिए थेब्लैकमनी का खेल शुरू हो गया थाइसको देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 23 मई को निर्देश जारी किया था कि जिनके पास दो हजार का नोट है, उसे 30 सितंबर तक हर हाल में जमा कर दें, इसके बाद यह नोट नहीं माना जाएगालास्ट डेट तक बैंकों में 798 करोड़ रुपए जमा हुए हो चुके हंैबैंकों का कहना है कि 95 परसेंट दो हजार के बैंकों में आ चुके हैं। 5 परसेंट नोट अभी भी मार्केट में ही डंप हैं.

अंतिम मौका आज

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से जारी आदेश के तहत दो हजार के नोट बदलने का अंतिम मौका आज हैअब महज एक दिन का समय बाकी हैयानी शनिवार को ही यह सुविधा मुहैया हो पाएगीआरबीआई ने 23 मई से 30 सितंबर के बीच दो हजार के नोट बदलने का अवसर प्रदान किया थाबैंकर्स की मानें तो दो हजार के नोट एक्सचेंज या डिपाजिट करने की समयसीमा नजदीक आते ही बीते एक सप्ताह से बैंकों में फिर से नोट एक्सचेंज करने वालों की संख्या बढ़ी है.

डंप करने लगे थे रुपए

दो हजार के नोट को लोग काफी तेजी से डंप करने लगे थेबीच में दो हजार के रुपए बहुत कम ही दिख रहे थेबड़ा नोट होने के बाद ज्यादातर लोग इसे डंप करना शुरू कर दिए थेचुनाव के दौरान ज्यादातर इन्हीं नोटों का यूज किया जाता थाअचानक मार्केट में दो हजार के नोट चलन में कम मिलने पर काफी दिनों तक ह्यूमर भी फैला कि दो हजार के नोट भी बंद होने वाले हं,ै लेकिन ऐसा नहीं थाबड़े कारोबारियों ने दो हजार के नोट को डंप कर रखे थे

करेंसी चेस्ट में भेजे जाएंगे सभी नोट

आरबीआई ने सभी बैकों को निर्देश दिया है कि 30 सितंबर की शाम को जितने भी दो हजार के नोट बैंकों में जमा होंगे, सभी को करेंसी चेस्ट में जमा करने का निर्देश दिया हैदो हजार के नोट पब्लिक सेेक्टर बैंक में जमा किए गए हैैंशहर में पब्लिक सेक्टर बैंकों की संख्या 12 है

धड़ाधड़ निकलने लगे लोग

मई में मार्केट के सिनेरियो को देखने के बाद आरबीआई ने निर्देश जारी किया कि 30 सितंबर तक दो हजार के नोट चलन से बाहर हो जाएंगेइसके बाद धड़ाधड़ लोगों के पास से नोट निकलने लगेबैंकों में नोट जमा करने के लिए भीड़ लगने लगीभीड़ को देखते हुए 20 हजार तक नोट ही जमा होंगे, फरमान जारी किया गयाइसके बाद भी नोट जमा करने वालों की भीड़ नहीं कम हुई

बीच में इक्का-दुक्का ही पहुंचे

बैंक अधिकारियों की मानें तो कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो अंतिम तारीख में ये काम करने के लिए तय किया होगाऐसे लोगों के कारण ही बैंक शाखाओं में नोट एक्सचेंज करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ हैहालांकि बीच में नोट बदलने वालों की संख्या इक्का-दुक्का ही रह गई थीआरबीआई के निर्देशानुसार, बैंकों में दो हजार के नोट बदलने या जमा करने का अवसर प्रदान किया गया थाहालांकि कुछ बैंक ने नोट बदलने को लेकर खुद की तरफ से कुछ दस्तावेज मांगे थे पर ज्यादातर बैंकों में बेहद सरल तरीके से इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया थासरकारी बैंक के अलावा निजी क्षेत्र के बैंकों में भी ये अवसर प्रदान किया गया था.

20 हजार रुपए तक बदले गए नोट

बैंक के अधिकारियों की मानें तो आरबीआई के निर्देशों के तहत एक बार में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक ही हैसभी बैंक 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे.

पांच महीने में 95 परसेंट दो हजार के नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं। 5 परसेंट अभी भी मार्केट में ही डंप हैं। 30 सितंबर के बाद नोट जमा नहीं होगा.

धीरज कुमार, डीजीएम, एसबीआई