वाराणसी (ब्यूरो)कैंट से गोदौलिया के बीच प्रस्तावित रोपवे परियोजना में बाधकों को दूर करने के लिए वीडीए को 28 करोड़ रुपये मिल गया हैइस पैसे से दो-तीन दिन में रास्ते में बनने वाले स्टेशन और पिलर वाली जगहों से सीवर, पेयजल, पोल शिफ्ट करने का काम शुरू होगापब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे को धरातल पर उतारने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट मंजूर हुआ हैसंभावना है कि अगले माह पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले शहरी रोपवे प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे

परियोजना पर 553 करोड़

परियोजना पर 553 करोड़ रुपये खर्च होंगेरोपवे निर्माण के लिए जल्द ही रूट भी खाली कराया जाएगाइसके बीच आने वाले पेड़ सहित अन्य अवरोधकों को हटाने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगारोपवे निर्माण के लिए कुल 1.59 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत की जाएगीइसके निर्माण से शहर से जाम की समस्या का समाधान होगाग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार सर्वे में जलकल, स्मार्ट सिटी, गेल, जल निगम, बीएसएनएल और बिजली विभाग के लाइनों को चिह्नित किया गया हैवीडीए के टाउन प्लानर के अनुसार रोपवे परियोजना को गति देने के लिए 28 करोड़ रुपये मिले हैंजनसुविधाओं की शिफ्ंिटग करने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.

कवायद हुई तेज

देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना को मूर्तरूप देने की कवायद तेज हो गयी हैकैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे की दूरी 3.8 किलोमीटर हैबीच में पांच प्रमुख स्टेशन बनेंगे जो कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया हैइस रूट पर कुल तीस पिलर बनाए जाएंगेइसमें से पंद्रह पिलर सार्वजनिक भूमि पर और पंद्रह पिलर निजी जमीन पर हैंवीडीए निजी भूमि मालिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.

प्रति घंटे तीन हजार यात्री

रोपवे ने पहले प्रति घंटे 4500 यात्रियों को केबल कार में सफर कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब संख्या घटाकर तीन हजार कर दी गई हैरोपवे में 228 केबिन होंगेहर तीन से चार मिनट के अंतराल पर यह सेवा उपलब्ध रहेगीएक केबिन में 10 लोग सवार हो सकेंगे। 6.5 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से 17 मिनट में दूरी तय करेंगेरोपवे से सफर करने वाला यात्री को वायु और ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी.

रोपवे का निर्माण मार्च से शुरू हो जाएगाइसके पहले ही रूट में बाधक पेड़, खंभे, पेयजल, सीवर लाइनों को शिफ्ट कराया जाएगाइसके लिए 28 करोड़ रुपये शासन से मिला हैइसी हफ्ते शिफ्टिंग कार्य शुरू होगा.

अभिषेक गोयल, वीसी, वीडीए