वाराणसी (ब्यूरो)। सिटी में रफ ड्राइविंग से प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं। 2021 से अब तक हुए हादसों में 80 परसेंट रफ ड्राइविंग के कारण हुए हैं। अब आरटीओ रफ ड्राइविंग पर अंकुश लगाने के लिए सेंसर मशीन लगाने जा रहा है। इस मशीन के लग जाने से लाइसेंस उन्हीं को मिलेगा, जो टेस्ट ड्राइविंग में परिपक्व हों.
सेंसर मशीन करेगी पास और फेल
परिवहन विभाग आम पब्लिक की शिकायतों को देखते हुए अब करौंदी स्थित आरटीओ आफिस के परिसर में सेंसर मशीन लगाने की तैयारी कर रहा है। जो यूथ टेस्ट ड्राइविंग में निपुण होगा, उसी को लाइसेंस सेंसर मशीन जारी करेगा। लाइसेंस लेने के लिए पहले सेंसर मशीन से होकर गुजरना पड़ेगा। सेंसर मशीन अगर पास कर देगी तो विभाग लाइसेंस जारी होगा अन्यथा पेंडिंग में रख दिया जाएगा। यह सब सड़क हादसे को रोकने के लिए किया जा रहा है.
तो नहीं आएगी पॉजिटिव रिपोर्ट
संभागीय परिवहन अधिकारी शिखर ओझा ने कहा, डीएल के लिए टेस्ट देने वालों का आकलन यह सेंसरयुक्त मशीन करेगी। वहीं, टेस्ट में पास-फेल का निर्धारण भी करेगा। वाहन चलाते समय बनाये गये नियमों का उल्लंघन किया तो सेंसर मशीन पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं देगी।
डीएल की गुणवत्ता को सुधारेंगे
रीजनल ट्रांसपोर्ट आफिस (आरटीओ) में प्रतिदिन 100 लाइसेंस जारी होते हंै। इस तरह से प्रतिमाह 3 हजार के करीब लाइसेंस लोगों को जारी होते हंै। जारी होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस की गुणवत्ता सुधारने के लिए आरटीओ विभाग काफी सक्रिय हो गया है।
मार्च में लगेगी मशीन
आरटीओ ओझा ने बताया, मार्च के एंड में सेंसर मशीन को लगा दिया जाएगा। करौंदी स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के परिसर में जहां चालक टेस्ट के लिए ट्रैक बनाया गया है, वहां पर सेंसरयुक्त मशीन लगाई जाएगी।
तीन सेंटर पर फिटनेस मशीनें
एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया, गाडिय़ों की फिटनेस जांचने के लिए अब फिटनेस केंद्रों पर अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी, जिसकी मॉनिटरिंग आरटीओ विभाग करेगा। चेकिंग के दौरान वाहन फिट है या अनफिट। यह बिना जांचे ही फिटनेस सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाता था। इस पर अंकुश लगाने के लिए आरटीओ विभाग शहर में तीन स्थानों पर फिटनेस मशीन लगाने जा रहा है.
टेंडर की प्रक्रिया पूरी
फिटनेस मशीन लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कार्यदायी संस्था का भी चयन कर लिया गया है। मार्च बाद बाबतपुर, करौंदी और शहर के बीच में फिटनेस मशीन लगाई जाएगी। मशीन को फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों के हर मानक को ध्यान में रखकर इसे डिजाइन किया गया है। फिटनेस मशीन जिस वाहन को पास करेगी उसी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
फैक्ट फाइल
2021 से अब तक रोड एक्सीडेंट
1400 हादसे
710 घायल
690 की मौत
80 परसेंट हादसे रफ ड्राइविंग से
सेंसर मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है। इसमें जो पास होगा, उन्हीं को लाइसेंस दिया जाएगा.
शिखर ओझा, संभागीय परिवहन अधिकारी