वाराणसी (ब्यूरो)नई दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर वाराणसी में प्रस्तावित रोपवे के लिए कैंट रेलवे और रोडवेज स्टेशन से प्रवेश मिलेगाकैंट स्टेशन परिसर में रोपवे के लिए तीन एंट्री गेट होंगेपहला गेट रेलवे स्टेशन, दूसरा रोडवेज स्टेशन और तीसरा सड़क की ओर होगाइसके अलावा पब्लिक की सहूलियत के लिए अंडरपास भी बनाया जाएगा, जिससे लोगों की राह और सुगम हो जाएरेलवे स्टेशन और रोडवेज से निकलते ही यात्री रोपवे के माध्यम से अपने गंतव्य तक जा सकेंगेवाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की टीम दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह रोडवेज से कैंट रेलवे स्टेशन तक अंडरग्राउंड कॉरिडोर बनाने की योजना में है.

तैयारी युद्ध स्तर पर

रोपवे प्रोजेक्ट को लेकर तैयारी युद्ध स्तर पर हैसंबंधित हर विभाग अपने कार्यों को अंजाम देने में जुट गया हैकैंट स्टेशन के परिसर से अंडरपास बनाकर दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाना हैचौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के दो पिलर के नीचे से अंडरपास बनाने के लिए सर्वे चल रहा हैअंडरपास की उपलब्धता की रिपोर्ट मिलने के बाद रेलवे से अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) लिया जाएगाइससे यात्रियों का आवागमन सुगम होगा.

मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होगा निर्माण

वीडीए के मुताबिक अभी काम की जो रफ्तार है, उसके अनुसार मार्च के दूसरे हफ्ते से रोपवे का निर्माण शुरू हो जाना चाहिएइसका पहला स्टेशन कैंट परिसर में बनाया जाएगाऐसे में यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कवायद जारी हैकैंट से गोदौलिया के बीच संचालित होने वाली रोपवे परियोजना सर्वसुलभ होगीइस रूट से यात्री गंगा घाट, काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, कालभैरव जोड़े जाएंगेइन जगहों पर सबसे अधिक लोगों का आवागमन होता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है.

इन चीजों को किया जाएगा शिफ्ट

कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित का कहना है कि रोपवे के पहले स्टेशन का निर्माण कैंट स्टेशन पर होना हैइस कारण से पानी की टंकी, वाहन स्टैंड, कुछ जगहों पर सीवरेज, सिग्नल लाइन, अंडरग्राउंड केबल शिफ्ट किए जाने हैंरोपवे का निर्माण करने वाली कंपनी इन व्यवस्थाओं को सबसे पहले सुनिश्चित करेगीइसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगाबता दें कि कैंट स्टेशन परिसर में बनी पानी टंकी 43 साल पुरानी हैइसे तोड़ा जाना हैइससे सभी प्लेटफॉर्म पर वाटर बूथों को पानी आपूर्ति की जाती हैवैसे, यात्री आश्रय के पीछे दोबारा पानी टंकी बनाई जाएगीइस टंकी की क्षमता 2 लाख 25 हजार लीटर है.

यूटिलिटी शिफ्टिंग व भूमि अधिग्रहण एक सप्ताह में शुरू हो जाएगाअभी पिलर निर्माण के लिए कवायद चल रही हैइसके अलावा कैंट रेलवे स्टेशन, रोपवे और रोडवेज स्टेशनों को जोडऩे के लिए कॉरिडोर बनाने के लिए सर्वे चल रहा हैयह भी जल्द पूरा हो जाएगा.

कौशल राज शर्मा, कमिश्नर