वाराणसी (ब्यूरो)16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षकों का भी परिचय पत्र बनेगाइसके बगैर उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगाडीआइओएस आफिस से परिचय पत्र बनाए जाएंगेपत्र के माध्यम से संबंधित शिक्षकों को सूचना दी जा रही हैनकल विहीन परीक्षा के उद्देश्य से परिचय पत्र सहित अन्य कदम उठाए जा रहे हैंखास बात यह कि इस बार जिस विषय की परीक्षा रहेगी उस दिन उसके विशेषज्ञ शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगेगी

पहली बार होगी ओमएआर शीट

प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का प्रयोग होगाबहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर इसी पर देने होंगेप्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड के भी परीक्षार्थी तैयार हो सकें, इस उद्देश्य से यह निर्णय हुआ हैअन्य प्रश्नों के लिए उत्तर पुस्तिकाओं का प्रयोग होगाफिलहाल जिले में उत्तर पुस्तिकाओं के आने का इंतजार है, जबकि अन्य कई मंडलों में पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं.

इनकी रहेगी तैनाती

-वाह्य दल : 139

-सचल दल : 6

-स्टेटिक मजिस्ट्रेट: 139