वाराणसी (ब्यूरो)बिजली विभाग की ओर से शहर के विभिन्न इलाकों में हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य को देखते हुए पोल शिफ्टिंग का कार्य होना थाइसके लिए विभागीय अधिकारियों ने पोल चिन्हिकरण के साथ टीमों की तैनाती भी कर दी थी, लेकिन अभी तक बजट उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण कार्य अधर में लटक गया है.

1250 पोल की शिफ्टिंग

विभाग ने शिफ्टिंग के लिए 1250 पोल का चिन्हांकन किया थाइसके साथ ही ïिवभाग की तरफ 100 ऐसे पोल का चिन्हांकन किया गया था जो शहर की सड़कों या चौराहों के बीचोबीच हैंइनकी वजह से जाम लगता हैइन पोल की शिफ्टिंग का कार्य भी बजट के अभाव में लटका हुआ है.

पीडब्ल्यूडी से नहीं मिलती जानकारी

बिजली ïिवभाग के अधिकारियों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से हमें दिक्कत होती हैवहां से सड़क चौड़ीकरण की जानकारी हमें नहीं दी जाती, जिसके कारण किनारे लगे पोल सड़क के बीच में आ जाते हैंफिर बाद में विभाग पर पोल हटाने का दबाव बनाया जाता हैयदि पहले ही सही चौड़ाई की जानकारी होती तो यह स्थिति नहीं आती.

इन रूट से हटेंगे पोल

रूट अनुमोदित बजट

- रथयात्रा से अस्सी वाया गौदोलिया 50499583.00

- सिगरा चौराहे से रेड टेप सिगरा 1406481.00

- विनायक प्लाजा वाया मलदहिया 5882515.00

- लंका से सामनेघाट रोड 133141.00

- रामनगर किला से रामनगर चौक 524819.00

- भारत सेवा संघ आश्रम के समीप 2178680.00

- साजन तिराहा से शुभमंगलम साड़ीज 390196.00

- विशेश्वरगंज से गोलगड्ढा 22382909.00

- चौकाघाट से राजघाट 4227941.00

- पुलिस उपायुक्त कार्यालय के समीप शिफ्टिंग 6966821.00

- नई बस्ती टू सारनाथ 39603470.00

कुल योग 134196556.00

नोट- राशि लाख में है.

पोल शिफ्टिंग के कार्यो को कराने के लिए सर्वे करवा लिया गया हैइस दौरान खर्च होने वाले मद का बजट जिला प्रशासन को भेज दिया गया हैअभी तक बजट की स्वीकृति नहीं हुई है, जिस वजह से कार्य शुरू नहीं हो पाया है.

अनूप सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, सर्किल प्रथम

पोल शिफ्टिंग के सभी मानको का सर्वे करवा लिया गया हैकार्य करने वाली टीम का भी चयन कर लिया गया हैपीडबल्यूडी की लापरवाही की वजह से हम लोग को दोहरी मेहनत करनी पड़ रही है.

सुभाष चंद्रा, अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड