वाराणसी (ब्यूरो)। गंंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए शहर में रिवर पाल्यूशन कंट्रोल यूनिट बनाई गई। इस यूनिट को शहर के अंदर अपने बनाये 8 प्लांट के संचालन के लिए बिजली विभाग से रोजाना बिजली की आवश्यकता होती है। ऐसे में बिजली ïिवभाग के द्वारा इस यूनिट को रोजाना इसके हर प्लांट के लिए बिजली दी जाती है। इसके बाद भी बिजली ïिवभाग के अधिकारियों का कहना है कि रिवर यूनिट की तरफ से अप्रैल माह से लेकर अब तक 74671509.4 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। अधिक रकम के बकाया होने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी काफी सख्त हो गए है और रिवर कंट्रोल यूनिट पर सख्त एक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले 15 दिनों के अंदर अगर पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में उसकी बिजली कटौती कर दी जायेगी.
कई दौर का पत्राचार फिर भी नहीं भुगतान
भारी भरकम रकम होने के बाद बिजली ïिवभाग ने भुगतान के लिए कई दौर का विभागीय पत्राचार किया। इस दौरान बिजली विभा के द्वारा रिवर यूनिट के वरिष्ठ अधिकारियों को भी पत्राचार किया गया परंतु सभी पत्राचार ढाक के तीन पात निकले। इस बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों ने सख्त रूख अपनाते हुए आगे और भीषण कार्यवाही करने के लिए प्लान बना लिया है.
15 दिनों बाद 8 प्लांट की बत्ती होगी गुल
रिवर पाल्यूशन नियंत्रण बोर्ड के पूरे शहर में 8 प्लांट संचालित हैं। इन प्लाटों पर सख्त एक्शन लेते हुए बिजली ïिवभाग के अधिकारियों ने 15 दिनों का समय दिया है। साथ ही सख्त लहजे में चेतावनी भी जारी की है कि अगर 15 दिनों के अंदर इन सभी 8 प्लाटों के बकाये का भुगतान नहीं किया जाता है तो विभाग के द्वारा इसके सभी प्लांटों की बिजली काट दी जायेगी.
लोकल बाडीज पर भी नजर
बिजली ïिवभाग के द्वारा सभी लोकल बाडीज को आईडेंटीफाई कर लिया गया है। इन सबके द्वारा अधिक बकाया होने के कारण इन पर सख्त कार्रवाई करने के लिए विभाग की तरफ से इनका चिन्हाकन कर लिया गया है। सबसे पहले इन्हें विभाग श्रेणीवार पत्राचार कर रहा है। इसके बाद उपरोक्त समय तक विद्युत बिलों का भुगतान नहीं करने पर विभाग के द्वारा इन सभी पर सख्त एक्शन लेते हुए विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की जायेगी.
प्लांट लोकेशन-सप्लाई डिवीजन-बकाया
त्रिलोचन घाट-डिवीजन थर्ड-806690.2
जलासेन घाट-डिवीजन थर्ड-197359.2
फुलवरिया-डिवीजन फिफ्थ-2661199
गोइठहा-डिवीजन सिक्स-35520189
नरोखर-डिवीजन सिक्स-756927
दीनापुर-डिवीजन सेवन-14133445
कोनिया-डिवीजन सेवन-10448962
दीनापुर-डिवीजन सेवन-10146738
कुल-74671509.4
नोट- बकाया राशि लाख में है.
रिवर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की तरफ से हमारी बिजली का पूर्ण उपयोग किया जा रहा है। इसके बाद भी विभाग की तरफ से भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में 15 दिनों के पश्चात विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही तय है.
दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय
हमारी यूनिट के अंतर्गत कार्य करने वाली कंपनियों के द्वारा अभी तक विद्युत बिलों का भुगतान नहीं किया गया है। जैसे ही हमें उनसे राशि प्राप्त होती है वैसे ही हमारे द्वारा विद्युत बिलों का भुगतान कर दिया जायेगा.
आशीष कुमार सिंह, परियोजना प्रबंधक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई