बीएचयू में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आज

VARANASI

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दिन पहले सोमवार को मालवीय भवन में पूर्वाभ्यास किया गया। योग्य प्रशिक्षकों के मार्ग दर्शन में सैकड़ों की संख्या में छात्र, छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों व काशीवासियों ने योगभ्यास, प्राणायाम, ध्यान सहित यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए गठित आयोजन समिति के संयोजक एवं मालवीय भवन के मानित निदेशक प्रो। उपेन्द्र पाण्डेय तथा आयोजन सचिव प्रो। रोयाना सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रो .रोयाना सिंह ने बताया कि ख्क् जून को सुबह म्.फ्0 से 8.फ्0 तक आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में पुरुष डार्क कलर का लोअर तथा सफेद टी शर्ट पहनकर योग करेंगे। छात्राएं लोअर व सफेद टी शर्ट या सलवार कमीज पहनकर आएंगी। उन्होंने बताया कि अंतराराष्ट्रीय योग दिवस समारोह को भव्य तरीके से मनाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।