वाराणसी (ब्यूरो)पेट्रोल की बढ़ती कीमत और माइलेज को देखते हुए चेतगंज के रहने वाले मोहन कुमार ने अपनी कार में सीएनजी किट लगवाईइसके बाद आरसी में चढ़वाने के लिए आरटीओ दफ्तर पहुंचा तो पता चला कि उनके वाहन का रिकार्ड गड़बड़ हैयूरो-4 की जगह यूरो-3 दर्ज हैयही नहीं मोहनसराय के गोपी यादव की गाड़ी यूरो-4 है, लेकिन आरसी में यूरो-3 चढ़ा दी गई हैइसे बदलवाने के लिए वे भी आरटीओ दफ्तर पहुंचे थेपड़ताल करने पर पता चला कि परिवहन विभाग की लापरवाही से करीब 8 हजार वाहनों का रिकार्ड गलत दर्ज हो गया हैसरकारी आंकड़ों में ये गाडिय़ां यूरो-3 में दौड़ रही हैं.

बड़े पैमाने पर यूरो-3 के वाहनों का पंजीयन

प्रदूषण पर अंकुश लगाने और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पूरे देश में एक अप्रैल 2017 से वाहनों के लिए मानक-4 लागू किया गयाउत्तर प्रदेश समेत सभी राज्यों में बीएस-3 वाहनों का पंजीकरण 31 मार्च 2017 को बंद हो गया थावाराणसी समेत प्रदेश के सभी जिलों में बीएस-4 के वाहनों का पंजीकरण पूरी तरह से बंद हो गया, लेकिन इसके बाद भी वाराणसी में बड़े पैमाने पर यूरो-3 के वाहनों को दर्ज किया गयाहालांकि वाहनों के कागजों में सभी वाहन यूरो-4 के रहे, लेकिन डाटा एंट्री ऑपरेटर की लापरवाही से जिले में करीब 8 हजार वाहन आज भी यूरो-3 में दर्ज हैंकरीब छह साल बाद वाहनों के बेचने और सीएनजी किट लगवाते समय वाहन स्वामियों को परिवहन विभाग की इस गलती का पता चल रहा है.

रोजाना पहुंच रहे 3 वाहन चालक

शिकायत लेकर पहुंच रहे गाड़ी मालिक यूरो-4 गाड़ी होने के बाद भी यूरो-3 ग्रेड दर्ज होने से वाहन स्वामियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैउन्हें अपने काम छोड़कर वाहन का टाइप बदलवाने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर काटने पड़ रहे हैंप्रतिदिन 2 से 3 वाहन स्वामी अपनी शिकायत लेकर आरटीओ पहुंच रहे हैंदलालों के माध्यम से काम कराने वाले लोग इनसे अलग हैं.

अब बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण

फिलहाल यूरो-6 वाहनों का पंजीकरण वाहनों से निकलने वाले धुएं से वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर होती जा रही हैइसके चलते 1 अप्रैल 2020 से यूरो-6 यानी बीएस-6 वाहनों का पंजीकरण शुरू हो गयाहालांकि केंद्र सरकार की ओर से यूरो-6 के ईंधन को 2018 में ही लांच कर दिया गया थाबता दें कि पेट्रोल में 500 पीपीएम और डीजल में 1000 पीपीएम सल्फर मौजूद होता थायूरो-6 के ईंधन में सल्फर की मात्रा को कम की गई है.

यूरो-4 पंजीकरण के शुरुआती दौर में डाटा एंट्री ऑपरेटर से वाहनों के पंजीकरण के समय कुछ दिक्कत आईइससे कुछ वाहन यूरो-3 में दर्ज हो गएवाहन स्वामी शिकायत लेकर आ रहे हैंउनकी समस्या का समाधान किया जा रहा है.

सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ प्रशासन