वाराणसी (ब्यूरो)। पांच सौ वर्षों की प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में रामलला के नूतन विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व धर्मनगरी काशी भी धर्म के रंग में रंगी नजर आएगी। मारवाड़ी समाज इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहा। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राणी सती दादी मंगल महोत्सव इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित रहेगा। 21 जनवरी को मध्यान्ह 12 बजे से सिगरा स्थित रुद्राक्ष कोनवेंशन सेंटर मे एक साथ समाज की 1100 महिलाएं मंगल पाठ करेंगी.
महाराणा प्रताप के वंशज करेंगे पाठ
जय दादी नाम बैंक, काशी द्वारा आयोजित महोत्सव में पहली बार महाराणा प्रताप के वंशज ख्यात मंगल पाठ वाचक कुंवर तेजस राणा (अजमेर) से पधार रहे है जिनके साथ 1100 महिलाएं संगीतमय पाठ संग नृत्यनाटिका प्रस्तुत करेंगी। संस्था के संरक्षक प्रमुख उद्योगपति रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि 56 भोग की सजेगी झाँकी- मंगल महोत्सव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। स्टेज और परिसर को सजाने के लिए कोलकाता से कारीगर बुलाये गए है जो रुद्राक्ष को अलग ही कलेवर प्रदान करेंगे.
महिलाएं लाल चुनरी में नजर आएंगी
मंगल पाठ में सभी महिलाएं लाल चुनड़ी में एक रंग की साड़ी पहन कर भाग लेंगी। इस मौके पर राणी सती दादी के जीवन वृत्त की सजीव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान, कृष्ण गोपाल तुलस्यान जगदंबा तुलस्यान महेश चौधरी, भरत सराफ, राधे गोविन्द केजरीवाल, अशोक गिनोडिय़ा, सुरेश तुलस्यान। संजय अग्रवाल अग्गू, विकास भावसिंका, संजय पंसारी, राजेश तुलस्यान मौजूद थे.