-रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
-कॉम्पटीशन में प्रीति, सबीना, शायमा व संध्या ने मारी बाजी, बाल दिवस पर किया जाएगा पुरस्कृत
मुगलसराय : यूरोपियन कालोनी स्थित रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में दो से सात नवंबर तक चल रहे बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेता छात्राओं को 14 नवंबर बाल दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।
दौड़ में पुष्पलता फर्स्ट
सर्वप्रथम आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्राएं प्रीति, सबीना, शायमा व संध्या ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर कक्षा 12 की अंजली, सुनीता, तान्या, सबीना व रेनू और तृतीय स्थान पर कक्षा 9 की प्रीति, प्रिया, प्रियांशी व नेहा रहीं। सौ मीटर की दौड़ के जूनियर वर्ग में पुष्पलता प्रथम, किरण द्वितीय व लवली तृतीय स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर के जूनियर वर्ग की दौड़ में रश्मि ने प्रथम, आशा ने द्वितीय व उजाला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दो सौ मीटर के सीनियर वर्ग में प्रियंका प्रथम, सुरभि द्वितीय व शिवानी तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं। इसके बाद हुई गणित दौड़ में सुमन प्रथम, सुनैना द्वितीय व रूचि तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में किरण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी द्वितीय व रिया तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला के सीनियर वर्ग में आनम ने प्रथम, नैनी ने द्वितीय व गूंजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में जैसमीन, ¨रकी व सुशील प्रथम और हुमा, शायना, सबीना व सुनीता द्वितीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रदर्शनी में सुनीता को प्रथम, प्रीति पटेल को द्वितीय व सिमरन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
ड्रॉमा भी किया प्ले
प्रतियोगिताओं के पूर्व इंटरमीडिएट क्लास की छात्राओं द्वारा स्वलिखित 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' विषयक नाटकों का मंचन किया गया। इसमें ¨लग भेद पर आधारित व पुष्पा कुमारी द्वारा लिखित ¨लग भेद पर आधारित नाटक को प्रथम स्थान मिला। नाटक में शिवानी, पूजा, शाहीन परवनी, सुनीता, सुमन, प्रियंका, पुष्पा, रूखसार बानो, नेहा पटेल आदि ने भूमिका निभाई। भ्रूण हत्या पर आधारित नाटक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस नाटक में चांदनी, अंजली गौतम, प्रियंका यादव, सोनाली, अंजली, चंद्रप्रभा व सुमन ने रोल प्ले किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिंसिपल शुभवंती मिश्रा, उर्मिला सिंह, शरदचंद्र मिश्र सहित टीचर्स व कर्मचारियों ने योगदान दिया। संचालन सुधीर भास्कर राव पांडेय ने किया।
----------
फोटो परिचय 6 सीएचए17 चंदौली।