दैनिक जागरण के 'हेल्दी एंड स्मार्ट बेबी शो' में मायरा व समृद्धि को मिला फर्स्ट प्लेस
-रंग-बिरंगे परिधान में सजे बच्चों ने रैंप पर किया कैटवॉक
VARANASI
नन्हे-मुन्नों ने अपनी मासूमियत, नटखट अदाओं व प्यारी हंसी से सबका दिल जीत लिया। रंग-बिरंगे परिधान में सजे बच्चों ने रैंप पर कैटवॉक किया। जब लड़खड़ाए तो मां ने हाथ थाम लिया। मां भी अपने नन्ने-मुन्ने के साथ हाथ पकड़ कर रैंप पर बढ़ रही थी। मौका था नदेसर स्थित दैनिक जागरण ऑफिस में रविवार को आयोजित 'हेल्दी एंड स्मार्ट बेबी शो' का। इसमें दो वर्ग के बच्चे शामिल हुए। पहला गु्रुप टॉडलर से पांच वर्ष और दूसरा ग्रुप इनफैंट एक से तीन साल तक के बच्चों का था।
मां और बच्चे का एक ही रंग
शो का मुख्य आकर्षण टॉडलर्स का मां के साथ रैंप वॉक करना रहा। माताओं व उनके बच्चों का ड्रेस एक जैसा रहा। टोडलर गु्रप में समृद्धि पांडेय फर्स्ट रहीं। हर्षवर्धन सेकेंड और मेधावी ने थर्ड प्लेस हासिल किया। इनफेंट ग्रुप में मायरा अजवानी प्रथम रहीं। अक्षया सिंह द्वितीय और अवनीत कौर तृतीय रहीं। मनमोहक नृत्य के लिए समृद्ध मुखर्जी और नन्हें कान्हा की वेषभूषा के लिए विक्रमांक अग्रवाल को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
सात्वंना पुरस्कार भी मिला
दोनों ग्रुप में दस-दस बच्चों के सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए। धन्यवाद दैनिक जागरण के महाप्रबंधक डॉ। अंकुर चड्ढा ने दिया। बच्चों की सेहत की जांच के लिए एक कैंप भी लगाया गया। इसमें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। अशोक राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ। दिपाली गुप्ता, दंत चिकित्सक डॉ। केशव गौतम व डॉ। एस गोपाल ने बच्चों की सेहत की जांच की और माताओं को सलाह दी।