वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी की सैकड़ों मस्जिदों में सोमवार रात से रमजान की खास नमाज तरावीह शुरू हो गई हैज्यादातर मस्जिदों में 25 और 27 दिन में तरावीह पढ़ी जाएगी, जबकि कुछ मस्जिदों में 5, 7, 10 या 14 दिन में भी तरावीह की नमाज अदा की जाएगीरमजान को लेकर शहर में रौनक देखने को मिल रही हैमुस्लिम समुदाय में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.

नमाज ए तरावीह का सिलसिला शुरू

इस्लाम के पांच बुनियादी उसूलों में ज्यादातर को अपने में समेटे रखने वाला महीना रमजान सोमवार से शुरू हो गया हैचांद दिखने के साथ हुए एलान के बाद मस्जिदों में नमाज ए तरावीह का सिलसिला शुरू हो गया हैमंगलवार यानि आज पहला रोज़ा रखा जाएगामहीने भर चलने वाले इस सिलसिले में मुस्लिम समुदाय रोजा, नमाज, जकात, फितरा और भलाई के कामों का पालन करेंगे.

चांद देखने की रस्म हुई अदा

सोमवार शाम को शहर की तमाम मस्जिदों में चांद देखने की रस्म अदा की गईइस दौरान बड़ी तादाद में शहरवासी भी मौजूद थेशाम को मगरिब की नमाज के बाद आसमान में चांद की तलाश की गईबादलों से खाली आसमान में चांद की झलक आसानी से दिखाई दे गईशहर की सैकड़ों मस्जिदों में सोमवार रात से रमजान की खास नमाज तरावीह शुरू हो गई है

मस्जिद तैयार, बाजार गुलजार

रमजान महीने में बढऩे वाले नमाजियों की तादाद के लिहाज से मस्जिदों में विशेष तैयारी की गई हैयहां सफाई, पानी, बिजली, पंखे, कूलर आदि के इंतजाम किए गए हैंइधर सेहरी और इफ्तार के लिए काम आने वाले व्यंजनों की खरीद के लिए बाजार में कई दुकानें सज गई हैंअपनी जरूरतों के लिए बाजार में उमड़े लोगों की वजह से बाजारों में दिन से भीड़ लगना शुरू हो गई थीखरीदारी का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.