वाराणसी (ब्यूरो)। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है। सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि काफी पहले से ही काशी के घर-घर में राम धुन बज रहा है। अब सिटी में दौड़ रही ई-बस और रोडवेज बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन सुनाई देंगे। शहर में 50 से अधिक ई-बस और करीब 540 रोडवेज बस अन्य जनपदों तक जाती हैं। इसे लेकर रोडवेज ने सारी तैयारी कर ली है। शुक्रवार से बसों में राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे.समेत कई राम धुन सुनाई देंगे। कैंट से मिर्जामुराद, बाबतपुर, लंका, अखिरी बाईपास समेत विभिन्न रूटों पर ई-बस दौड़ती है, जिसमें बड़ी संख्या यात्री भी सफर करते हैं.
युद्धस्तर पर तैयारी
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारियों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग ने अपनी कार्य योजना तैयार कर ली है। 22 जनवरी तक राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं। इस पहल के जरिए प्रदेश के लोगों में रामोत्सव को लेकर उत्साह पैदा करना है, ताकि हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से इस कार्यक्रम से जुड़ सके।
रोडवेज ने बनाया ये प्लान
इसी प्रकार 22 जनवरी के लिए परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के अनुसार, सभी यात्री वाहनों और बस स्टेशनों में स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी। जबकि यात्रियों को प्रेरित करने के लिए बसों में स्थापित पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर लोकप्रिय राम भजन बजाए जाएंगे। प्रसारण में विभिन्न कलाकारों द्वारा भगवान राम से संबंधित लोकप्रिय भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी। स्थानीय गायकों द्वारा गाए गए भक्ति गीत भी इसमें शामिल होंगे। इस पहल के जरिए योगी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के लोगों में रामोत्सव को लेकर उत्साह पैदा करना है, ताकि हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से इस कार्यक्रम से जुड़ सके।
बस चालकों को मिलेगा प्रशिक्षण
योजना के मुताबिक, टैक्सी और टूरिस्ट बस चालक अयोध्या में टैक्सियों और टूरिस्ट बसों की आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। टैक्सी और बस चालकों को टूरिस्टों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सुरक्षित ड्राइविंग और यातायात नियमों का अनुपालन, टूरिस्टों के साथ बढिय़ा आचरण, ड्राइवरों का वर्दी पहनना, किसी भी प्रकार के नशे और चबाने वाले तंबाकू से परहेज करना, वाहनों की सफाई सुनिश्चित करना और तय किराए से अधिक नहीं वसूलना भी सुनिश्चित किया जाएगा।
मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहन होंगे तैनात
वाराणसी से अयोध्या जाने वाले टूरिस्टों की सहायता के लिए सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जाएंगे। परिवहन टीमें सड़क सुरक्षा से संबंधित मुद्दों जैसे ओवरलोडिंग, नशे में ड्राइविंग, गलत साइड ड्राइविंग, ओवरचार्जिंग, नियमों का पालन करने के बारे में सतर्क रहेंगी। ड्राइवरों के लिए ड्रेस कोड और आवश्यकतानुसार अन्य सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे।
टोल प्लाजा पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे
वाराणसी से अयोध्या के बीच यात्रा करने वाले टूरिस्टों की सहायता के लिए परिवहन विभाग सभी टोल प्लाजा पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगा। सुरक्षित यात्रा के लिए होर्डिंग, समाचार पत्र, प्रचार वैन, डिजिटल बैनर और सभी सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के मद्देनजर एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्गों और राज्य राजमार्गों पर मार्गों पर एम्बुलेंस, पेट्रोलिंग और क्रेन वाहनों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे.
सरकारी रोडवेज के साथ सिटी में दौड़ रही ई-बसों में भी प्रभु श्रीराम के भजन सुनाए जाएंगे। बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाने की तैयारी कर ली गई है। 22 जनवरी तक बसों में सफर करने वाले यात्रियों को राम भजन सुनने को मिलेंगे.
गौरव वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज