वाराणसी (ब्यूरो)प्रभु श्रीराम के दरबार में जो भी रामभक्त दर्शन करने के लिए जाएंगे उनका वेलकम काशी में तैयार हुए श्रीराम नाम के अंगवस्त्र से किया जाएगाइसके लिए दस हजार अंगवस्त्र तैयार करने की जिम्मेदारी यहां के रेशमी वस्त्र के निर्माता एवं एक्सपोर्टर को मिली हैअंगवस्त्र को तैयार करने में करीब एक दर्जन से अधिक लोग लगे हैतैयार कर 16 तक अयोध्या में भेज दिया जाएगा.

अंगवस्त्र पर राम मंदिर

अंगवस्त्र को तैयार कर रहे बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी अंगवस्त्र पर प्रभु श्रीराम का मंदिर उकेरा जा रहा हैअब तक ढाई से तीन हजार अंगवस्त्र को तैयार किया गया है। 15 जनवरी तक दस हजार अंगवस्9म तैयार हो जाएगातैयार होने के बाद अयोध्या भेज दिया जाएगा

गेरुआ और पीला अंगवस्त्र

रामभक्तों के लिए जो अंगवस्त्रत तैयार किया जा रहा है वह पीला और गेरुआ कलर का हैइसमें प्रभु श्रीराम का मंदिर उकेरा जा रहा हैइसके अलावा प्रभु श्रीराम खुद धनुष और बाण लेकर खड़े है और उनका ध्वज लहरा रहा हैअंगवस्त्र देखने में काफी भव्य लग रहा हैइसके अलावा काशी के कई लोगों ने अंगवस्त्र तैयार करने के लिए आर्डर दिए हैवह भी अंगवस्त्र पहनकर 22 को अयोध्या रवाना होंगे.

खूब आ रहे आर्डर

अयोध्या से आर्डर मिलने के बाद काशी के भी कई लोगों ने अंगवस्त्र तैयार करने के लिए आर्डर दिए हैइनमें ज्यादातर गेरुआ कलर का अंगवस्त्र लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैअब तक काशी के लोगों के लिए 3 हजार से अधिक अंगवस्त्र तैयार किया गया हैइसके बाद अयोध्या के लिए दुपटटा तैयार किया जा रहा है.

दस कारीगर कर रहे तैयार

अंगवस्त्र को तैयार करने के लिए 10 कारीगरों को लगाया गया हैइनमें सिलाई के अलावा श्रीराम मंदिर को उकेरने का भी कार्य कर रहे हैतैयार होने के बाद दो कारीगरों को सहेजने के लिए लगाया गया हैदिन-रात एक कर 16 जनवरी तक दस हजार दुपट्टा तैयार हो जाएगादुपट्टा तैयार होने के बाद काफी भव्य लग रहा है.

महामहिम को अंगवस्त्र

कारोबारी सर्वेश श्रीवास्तव का कहना है कि इसके पहले रेशम की साड़ी तैयार करने के बाद आंचल पर भगवान श्री राम के मंदिर को उकेरा गया थारेशमी साड़ी को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा लोकार्पित किया गया थासर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर विशिष्ट दुपट्टे को तैयार किया गया है जिसे सभी राम भक्तों को पहनाया जाएगा

रामभक्तों के लिए दुपट्टा तैयार हो चुका है, और भी आर्डर आ रहे हैं, जिसे तैयार किया जा रहा हैप्रभु श्रीराम लिखे दुपट्टा की अधिक मांग है.

मनोज जायसवाल, अध्यक्ष, हिंदू बुनकर कल्याण समिति

अयोध्या के लिए अंगवस्त्र तैयार किया जा रहा हैदस कारीगर मिलकर दुपट्टा को तैयार कर रहे हैतैयार होने पर अयोध्या भेजा जाएगा.

सर्वेश श्रीवास्तव, एक्सपोर्टर

प्रभु श्रीराम के दुपट्टा को अयोध्या में आए रामभक्तों को प्रदान किया जाएगाइसके लिए दुपट्टा को तैयार किया जा रहा है.

राजेश सिंह, अध्यक्ष लघु उद्योग