वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस से दिल्ली की उड़ान भरने के मात्र 36 घंटे के बाद ही मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से बनारस को कई सौगातें दीं। इसमें कैंट स्टेशन को दो वंदेभारत ट्रेन समेत सिटी स्टेशन, बनारस स्टेशन, सारनाथ और व्यास नगर में तैयार वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, जन औषधि केंद्र और रेल कोच रेस्टोरेंट समेत दर्जनों रेल परियोजनाएं शामिल हैं। वाराणसी को तीसरी और चौथी वंदेभारत ट्रेन मिलने से रांची, पटना, अयोध्या और लखनऊ का सफर और आसान हो गया है। मात्र 3 घंटे में रेल यात्री वाराणसी से अयोध्या और पटना पहुंच जाएंगे।
पीएम ने दिखाई वर्चुअल हरी झंडी
नियमित संचालन से पूर्व वाराणसी के रास्ते संचालित दोनो वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। पीएम ने वीडियो कांफ्र ंसिंग के जरिए नई दिल्ली से गाड़ी संख्या 02345 वंदे भारत स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पटना से सुबह नौ बजे चलकर यह ट्रेन दोपहर 1.12 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। प्लेटफार्म नंबर सात पर मौजूद मेयर अशोक तिवारी सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाई। शाम 6.15 बजे गोमतीनगर लखनऊ पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 02887 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह नौ बजे रांची स्टेशन से रवाना हुई। शाम 5.30 बजे तक कैंट स्टेशन पर आगमन हुआ।
रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू
कैंट स्टेशन पर हुए प्रोग्राम के दौरान उपस्थित विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ओएसओपी (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल का अवलोकन किया। इसके पश्चात सर्कुलेटिंग एरिया में बने रेल कोच रेस्टोरेंट का जायजा लिया। इधर, वाराणसी सिटी स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट, ओएसओपी का अनावरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ। बनारस स्टेशन पर ओएसओपी, जन औषधि केन्द्र के लोकार्पण समारोह में स्थानीय जनप्रतिधि मौजूद रहे। इधर, व्यास नगर स्टेशन पर उच्चीकृत गुड्स शेड के लोकार्पण समारोह में एडीआरएम लालजी चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे। स्टेशनों पर लगे एलईडी स्क्रीन पर प्रोग्राम का लाइव टेलीकास्ट हुआ।
ये योजनाएं समर्पित
- ओएसओपी स्टॉल : कैंट स्टेशन, बनारस स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन व सारनाथ स्टेशन.
- रेल कोच रेस्टोरेंट : वाराणसी सिटी स्टेशन और कैंट स्टेशन.
- जन औषधि केंद्र : बनारस स्टेशन
- उच्चीकृत गुड्स शेड : व्यास नगर स्टेशन
- वंदे भारत एक्सप्रेस : पटना से लखनऊ और रांची से वाराणसी
स्टेशन पर लगे स्टॉल
कैंट रेलवे स्टेशन पर लकड़ी के खिलौनों में जैसे राम दरबार, अयोध्या धाम, भगवान की मूर्ति, बनारस स्टेशन पर ब्लैक पॉटरी, लकड़ी के खिलौनों और बनारसी खादी, सारनाथ स्टेशन पर फूड प्रोडक्ट (मिठाई) समेत मौसमी फल एवं वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर फूड प्रोडक्ट्स (पापड़) मूंग के लड्डू, लकड़ी के खिलौने व साड़ी का स्टॉल लगाया गया है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर ही सजावटी सामान परिधान एवं अल्पाहार उपलब्ध हो रहा है।
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट को देंगे बढ़ावा
एनईआर के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया, रेल मंत्रालय ने वोकल फॉर लोकल दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) योजना शुरू की है। बनारस स्टेशन पर इसके लिए स्टॉल बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से काशी के कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों/हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है। स्टालों में भगवान कृष्ण की पीतल की मूर्ति और फोटो फ्रेम, कालीन, चिकन जरी जरदोजी परिधान, कृषि हर्बल उत्पाद, टेराकोटा की कलाकृतियां, जूट उत्पाद, अचार, जैम, जेली, केचप, काला नमक चावल, ब्लैक पॉटरी, लकड़ी के खिलौने और केले के फाइबर उत्पाद आदि सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद शामिल हैं.