वाराणसी (ब्यूरो)। जैसे जैसे भाई बहन के प्यार के पर्व रक्षाबंधन का दिन नजदीक आ रहा है, उसी रफ्तार से उत्साह भी बढ़ रहा है। इस बार काशी के शिल्पकारों ने रक्षाबंधन के लिए खास राखी तैयार की है। शिल्पकारों ने चांदी की राखी पर मुगलों के 400 साल पुराने खूबसूरती का रंग भरकर इसे और भी खास बना दिया है। गुलाबी मीनाकारी वाली इन राखियों की डिमांड देश व विदेश से कारीगरों के पास आ रही हैं। इन राखियों की कीमत 500 से 4000 हजार रुपये तक है। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से ही नहीं, अमेरिका, लंदन, जापान, दुबई समेत कई देशों से इसकी डिमांड आ रही है.
लोग कर रहे पसंद
गुलाबी मीनाकारी के स्टेट अवार्डी रोहन विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार नए डिजाइन की राखियों को तैयार किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। मेट्रो सिटी मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद ने एक महीने पहले ही गुलाबी मीनाकारी के डिजाइन राखियों का आर्डर दिया था, जिसे पूरा कर दिया गया। यही नहीं बड़े बॉयरों के जरिए अमेरिका, लंदन, जापान, दुबई समेत कई देशों से लगातार डिमांड आ रही है। अभी दो दिन पहले भी आर्डर पूरा किया गया है.
लोकल डिमांड करेंगे पूरा
शिल्पकार वैभव ने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार बहुत नजदीक है। अब लोकल डिमांड को पूरा किया जाएगा। इस बार भगवान शिव के थीम के साथ ओम और भगवान गणेश के आकृति वाली राखियों के साथ गुलाब के फूलों के आकार वाली राखियां तैयार हुई हैं। बहरहाल, गुलाबी मीनाकारी मुगलों के समय की खूबसूरत कलाकारी है, जिसे काशी के शिल्पकारों ने 400 सालों से सहेज कर रखा हुआ है। मुगलों की महारानियां इस गुलाबी मीनाकारी की फैन हुआ करती थीं और इससे जुड़े कारीगर उस दौर में सिर्फ उन्हीं मुगल की महारानियों के लिए सोने पर इस आर्ट को करते थे। हालांकि वर्तमान समय मे अब सोने के साथ चांदी पर भी इस आर्ट को कारीगर करके उसमें खूबसूरती के रंग भर रहे हैं.