वाराणसी (ब्यूरो)। अब जनरल टिकट के लिए पैसेंजर्स को रेलवे स्टेशन की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी और न ही लंबी कतार में खड़ा होना होगा। रेलवे ने पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन पर अनारक्षित टिकटों को 'यूटीएस आन मोबाइल एपÓ के माध्यम से स्टेशनों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर अपना टिकट ले सकेंगे। इसमें मेमू, पैंसेजर और एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें सभी शामिल है।
स्टेशन पर होगी सुविधा
रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर क्यू आर कोड स्कैन करने की सुविधा शुरू करने जा रही है। रेलवे ने पहले यूटीएस आन मोबाइल एप की सुविधा शुरू की थी। इस एप के जरिये आरंभिक और गंतव्य स्टेशन का नाम, तारीख लिखकर जनरल टिकट बन रहा था। अब यात्रियों का समय बचाने के लिए रेलवे ने क्यूआर कोड आधारित जनरल टिकट प्रणाली को भी शुरू होने जा रहा है। बार कोड को स्कैन करने के लिए यात्री को अपने प्ले स्टोर पर डाउनलोड यूटीएस आन मोबाइल एप को खोलना होगा। पेपरलेस टिकट के विकल्प को खोलते ही बार कोड स्कैनर दिखेगा, स्कैनर को बार कोड के सामने लाते ही आरंभिक स्टेशन का नाम आ जाएगा.
एप से प्लेटफार्म टिकट भी मिलेंगे
रेलवे वालेट, यूपीआइ, डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से भुगतान करते हुए पेपरलेस टिकट यात्री को उनके एप में ही प्राप्त हो जाएगा। टीटीई के मांगने पर एप में शो योर टिकट विकल्प से अपना टिकट दिखाया जा सकेगा। इसी एप से प्लेटफार्म और सुपरफास्ट टिकट भी बनाए जा सकेंगे। क्यूआर कोड के बिना मैन्यूअल तरीके से एप में जानकारी भरकर टिकट बनाने के लिए यात्री को स्टेशन परिसर से 20 मीटर बाहर रहना पड़ेगा। यह व्यवस्था जीपीएस आधारित होगी, ऐसे में किसी दूसरे शहर जाकर बार कोड को स्कैन नहीं किया जा सकेगा.
वाराणसी में स्टेशनों में यह सुविधा जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए तैयारी चल रही है।
लालजी चौधरी, एडीआरएम