-कैंट रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेंस का शेड्यूल रहा डिस्टर्ब
-एग्जाम देने वाले कैंडीडेट्स की रही भीड़
VARANASI
कैंट स्टेशन पर बुधवार को गुजरने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे लेट रहीं। सबसे ज्यादा परेशानी हिमगिरी एक्सप्रेस के यात्रियों को हुई। मंगलवार को जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली इस ट्रेन का उन्हें अगले दिन बुधवार को भी इंतजार करना पड़ा। यह ट्रेन अपने तय शेड्यूल से 20 घंटे तक लेट थी। इसके अलावा डाउन बरेली एक्सप्रेस 12 घंटे, डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 12, कुंभा एक्सप्रेस 11, डाउन अमृतसर मेल आठ घंटे तक विलंबित थीं। वहीं, हरिहरनाथ एक्सप्रेस, अप अमृतसर मेल, साबरमति एक्सप्रेस, अप दून एक्सप्रेस और अप फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे तक लेट थीं। इधर, डाउन बेगमपुरा एक्सप्रेस छह, डाउन फरक्का एक्सप्रेस पांच एवं सद्भावना एक्सप्रेस चार घंटे तक लेट से पहुंची। उधर बीएचयू सीएचएस व सेना भर्ती के अभ्यर्थियों से रेल परिसर पटा रहा। सर्कुलेटिंग एरिया में भी उनकी भीड़ जमी थी। लगभग यही हाल रोडवेज का भी था। अभ्यर्थियों से भरी बसें आ-जा रहीं थीं। भीड़ को देखते हुए वेंडर्स की भी चांदी रही। रोडवेज परिसर में अधिक दाम पर सामान बेचे गए।