-अप्रैल 2018 तक पूरा होगा सिटी से कैंट रेलवे स्टेशन के बीच डबलिंग

-चौकाघाट आरओबी पर डबलिंग वर्क से रोड पर ट्रैफिक हो रहा इफे1टेड

VARANASI

एनई रेलवे की निर्माण इकाई ने सिटी-कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चौकाघाट आरओबी के लिए समय तय कर दिया गया है। 31 जनवरी 2018 तक इस कार्य पूरा कर लिया जाएगा। साथ ही इसे डबल लाइन से अंधरापुल तक जोड़ भी दिया जाएगा। दिसंबर के पहले वीक में कार्य आरंभ होने के साथ ही गोलगड्डा की ओर से चौकाघाट आरओबी तक आने वाली रोड को बंद कर दिया गया है। दरअसल, कैंट से सिटी रेलवे स्टेशन तक डबलिंग के लिए चौकाघाट पुल (ब्रिज नंबर 24) पर 45 मीटर लंबा गार्डर लगाया जा रहा है।

तीन महीने में मिला परमिशन

ब्रिज पर गार्डर लगाने के लिए रेलवे निर्माण शाखा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन व टै्रफिक डिपार्टमेंट से तीन महीने से परमिशन मांग रहा था। इसमें हीलाहवाली के कारण देर होने से कैंट से सिटी स्टेशन तक डबलिंग का टारगेट पीछे छूटने की नौबत आ गई तो काम को स्पीड दी गई। 31 दिसंबर तक गार्डर बिछाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पटरियां आदि कार्य होंगे, लेकिन उससे नीचे रोड पर ट्रैफिक प्रभावित नहीं होगा। वहीं पूर्वोलर रेलवे सारनाथ से औडि़हार तक दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य पूरा करा चुका है। सारनाथ से सिटी स्टेशन के बीच कार्य चल रहा है।

प्वाइंट टू बी नोटेड

-औडि़हार से वाराणसी कैंट : 38 किमी

-200 करोड़ रुपये होगा खर्च

-सारनाथ से सिटी स्टेशन का कार्य फरवरी 2018 में पूरा हो जाएगा

-सिटी से कैंट स्टेशन तक का वर्क अप्रैल 2018 में पूरा करने का लक्ष्य

-सिटी से कैंट स्टेशन के बीच पांच ब्रिज हैं

-तीन ब्रिज कम्प्लीट हो चुके हैं

-चौकाघाट आरओबी एनईआर को बनाना है

-अंधरापुल आरओबी नार्दन रेलवे को बनाना है

वर्जन

डिपार्टमेंट की ओर से तय किए गए लक्ष्य के तहत चौकाघाट आरओबी का वर्क हो रहा है। इस दौरान पब्लिक को कम से कम असुविधा हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

संजय यादव, सीपीआरओ