वाराणसी (ब्यूरो)डोमेस्टिक टूरिज्म में वाराणसी पहली पसंद हैवर्ष 2022 में रिकॉर्डतोड़ 7 करोड़ से अधिक सैलानी वाराणसी पहुंचे थेइस साल भी सितंबर में ही यह आंकड़ा पार हो गया हैपर्यटकों की यह संख्या अयोध्या, मथुरा, आगरा, प्रयागराज और झांसी से अधिक हैअब काशी आने वाले पर्यटकों को मंदिरों तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगीप्रमुख 30 मंदिरों को क्यूआर कोड से लैस किया गया हैइसकी मदद से मंदिर से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैइसके साथ ही पर्यटन विभाग ने 300 मंदिरों की जियो मैपिंग कराई हैइसके जरिए मंदिरों का पता आसानी से तलाशा जा सकेगाइन सारी सुविधाओं के साथ पर्यटन विभाग की वेबसाइट अपडेट की गई है.

6.62 करोड़ से संवरेंगे मंदिर

मोहल्लों के मंदिर भी धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर चमकेंगेइसका खाका पर्यटन विभाग ने तैयार कर लिया हैमंदिर पांच करोड़ से संवारे जाएंगेफिर उन्हें धार्मिक पर्यटन से जोड़ा जाएगामंदिरों में फसाड लाइटें लगाई जाएंगीपर्यटन विभाग जिले के चार मोहल्ले के मंदिरों को इसी महीने से संवारेगाइसकी मंजूरी शासन से मिल गई है.

ये होंगे काम

परिक्रमा पथ, लाइट, बेंच, सार्वजनिक हॉल, पेयजल, जलनिकासी, सोलर लैप, शौचालय, फसाड लाइट, बरामद, इंटरलॉकिंग सीसी रोड, एप्रोच मार्ग.

छह घाटों पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम

गंगा स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर दिसंबर तक फ्लोटिंग जेअी चेंजिंग रूम बन जाएंगेइस पर 5.70 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैंहर चेंजिंग रूम में 10 कमरे महिला तो 10 पुरुषों के लिए होंगेस्मार्ट सिटी के सीजीएम डी वासुदेवन ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया गया हैइसका रोजाना पांच हजार से अधिक श्रद्धालु इस्तेमाल करते हैंअब तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु लाभ उठा चुके हैंअब राजघाट, केदार घाट, पंचगंगा घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट पर चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैंइससे गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की परेशान कम होगीगंगा का जलस्तर बढऩे पर दिक्कत नहीं होगी.

इन मंदिरों का कायाकल्प

रामनगर में उडिय़ाघाट मंदिर 1.60 करोड़, गोसाइपुर का विश्वकर्मा मंदिर 1.10 करोड़, मांडवी कुंड स्थित गणेश मंदिर 1.48 करोड़, शिवराज नगर कॉलोनी चौरा माता मंदिर 1.94 करोड़

प्राचीन मंदिर हैं आकर्षण का केंद्र

प्राचीन मंदिरों के लिए वाराणसी विश्व प्रसिद्ध हैवाराणसी में कई लोकप्रिय जगह हैं, जो करोड़ों पर्यटकों को अपनी तरफ खींचती हैंवाराणसी आना सिर्फ भारतीयों को ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट्स को भी खूब पसंद हैवाराणसी में कुछ ऐसे स्थान हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैंइनमें काशी विश्वनाथ धाम, दशाश्वमेध घाट, बीएचयू विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट, अस्सी घाट, दुर्गाकुंड मंदिर, मान मंदिर घाट, तुलसी मानस मंदिर, नमो घाट, नेपाली मंदिर, संकट मोचन मंदिर, ललिता घाट, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, रामनगर किला, मृत्युंजय महादेव मंदिर और भारत माता मंदिर आदि का नाम शामिल है

श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के निर्माण के बाद से टूरिज्म इंडस्ट्री नई ऊंचाइयों तक पहुंच गया हैबनारस टूरिस्ट्स के लिए पहली पसंद बन गया हैघाट और मंदिरों में पर्यटक अधिक समय रूके, इसके लिए पर्यटन सुविधाएं बढ़ाई जा रही है.

-आरके रावत, डिप्टी डायरेक्टर, पर्यटन