वाराणसी (ब्यूरो)। पांडेयपुर स्थित दुर्गा कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर कोहिनूर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने शनिवार की शाम स्पा सेंटर में छापेमारी कर इस मामले का राजफाश किया है.
आपत्तिजनक सामान मिले
इस संबंध में चार महिलाओं समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व स्पा सेंटर से सात मोबाइल फोन, 11 हजार नकद, शक्तिवर्धक दवाएं व कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। इस दौरान स्पा सेंटर का संचालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार संचालक शुभम पांडेय उर्फ सचिन की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
मिली थी सूचना
एसीपी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पांडेयपुर स्थित एक व्यावसायिक कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर कुछ लोगों द्वारा देह व्यापार किया जा रहा है। इस पर तत्काल टीम बनाकर कांप्लेक्स में छापेमारी की। कांप्लेक्स की तीसरी मंजिल पर एक कमरे में बाहर से शटर लगा मिला। इसके बगल में शीशे का दरवाजा लगा था, जो अंदर से बंद था।
दरवाजा खोलते ही फरार
खटखटाने पर अंदर से एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला और तेजी से बाहर निकल गया। अंदर जाने पर केबिन बने हुए थे। पुलिस ने स्पा सेंटर में हुकुलगंज तकिया निवासी विकास कुमार राही व चार महिलाओं को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में विकास व महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जो युवक भागा है वह स्पा सेंटर का संचालक है। विकास ने बताया कि वह बतौर ग्राहक स्पा सेंटर आया था.